देश

21 अगस्त से गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के लिए धामी मंत्रिमंडल ने कसी कमर

*धामी सरकार का अहम फैसला*

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शनिवार 17अगस्त को हुई राजकीय पुस्तकालय की बैठक में प्रथम शहीद कैप्टन दीपक सिंह की स्मृति में दो मिनट के लिए उनकी शपथ ली गई।

-21 अगस्त से गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट को प्रस्तुत करने को सम्मेलन।

-गृह मंत्रालय भारत सरकार, आपदा प्रबंधन प्रभाग के पत्र दिनांक 14.08.2024 द्वारा एन0डी0आर0एफ0 तथा एस0डी0आर0एफ0 की मान्यता का पुननिर्धारण किया गया है। राज्य संग्रहालय ने इस उद्देश्य के लिए प्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री का विशेष आभूषण एवं आभार प्रकट किया।

-राज्य में नीति योजना से संबंधित संस्थान ‘स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एम्पोवेरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु)’ का नाम बदल दिया गया और भारत सरकार में सुपरस्टार आयोग की संस्था ‘स्टेट इंस्टिट्यूट फॉर एम्पोवेरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) आयोग’ का नाम बदल दिया गया।

-उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग(समूह क, ख और ग)सेवा संशोधन नियमावली 2024 को अद्यतन करने के लिए।

-उत्तराखंड राज्य अभिलेख(अराजपत्रित) सेवा नियमावली 2024 के प्रमुख पृष्ठ।

-ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वित्तीय प्रत्यावेदन को विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी

– राज्य की सहयोगी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में मृतको को खाना पकाने के संबंध में जानकारी।

राज्य के सहयोगी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में शासनादेश दिनांक 12 जून 2018 द्वारा मृत मृतकों की शिक्षा पर लगी रोक को “राज्य की सहयोगी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के 68 स्थायी मित्रों के अनुयायियों को उनकी योग्यता, योग्यता एवं रिक्तियों के आधार पर संबंधित चीनी मिल में मृत्तक सैनिक के रूप में ‘स्कॉर्टा सेवायोजित जाय’ की सीमा तक हटाने का निर्णय लिया गया है।

About the author

pyarauttarakhand5