नेपाल, भूटान, मोरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों के शान प्रमुखों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रपति ने आज प्रधानमंत्री और कैबिनेट के 69 सदस्यों को शपथ दिलाई।
देव सिंह रावत
आज अभी-अभी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें भारत के राष्ट्रपति ने राजग नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि सन् 2014, 2019 और 2024 में आयोजित लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन ने विजय हासिल कर देश की सत्ता में आसीन हुई। इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीन बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है।
आज 9 जून 2024 की सायंकाल 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मोरीशाह और बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों के शासन प्रमुखों की गरिमामय उपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी और उनके 69 सहयोगी शामिल होंगे। किया गया। मंत्री पद की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति कोविद, भारत के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भाजपा अध्यक्ष, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष खडगे, कांग्रेस अध्यक्ष ओम बिरला, देश के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़, तीन सेनाओं के प्रमुख, जनता दल यूके के अध्यक्ष नीतीश कुमार, तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू,
प्रमुख संत रामभद्राचार्य जी महाराज सहित अनेक प्रमुख गणमान्य धर्माचार्य व सैकड़ो प्रतिष्ठित गणमान्य और नवनिर्वाचित सांसद, विश्व भर के दूतावास-उच्चायोग के प्रमुख, राजग प्रांतों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने के बाद उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने शपथ ग्रहण की। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जे पी नड्डा, शिवराज चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, राम मोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, अश्वनी वैष्णव, ज्योति राव गवाह, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी, मनसुख माधविया, किशन रेड्डी, चिराग ईमानदार, सी आर पटेल और राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली ली।
वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह, जीतेन्द्रसिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रताप राव जाधव, जयंत चौधरी।
राज्य मंत्री के रूप में जितिन प्रसाद, श्रीपद यशोनाइक, पंकज चौधरी, कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मास्सानी, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, कीर्ति वर्धन सिंह, बनवारी लाल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन,अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश ईमानदार, भागीरथ चौधरी, सतीश दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गा दास उड़के, रक्षा खड़से, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू,राजभूषण निषाद, हर्ष मल्होत्रा, निमूबेन बमभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पवित्रा मार्गरिता ने शपथ ग्रहण की।