प्यारा उतराखण्ड डाट काम
आज 13मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत हो रहे चोथे चरण में 10 राज्यों व 1 केंद्र शा. प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 19लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर 17.7करोड मतदाता मतदान कर इन 96सीटों पर 1717 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 96 सीटों में आध्ां्र 25,तेलंगाना 17, उप्र 13 महाराष्ट्र 11,मप्र 8, बंगाल 8, बिहार 5 झारखण्ड 4, ओडिसा 4, जम्मू कश्मीर-1, के लिए प्रातः सात बजे से मतदान चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस के राहुल गांधी सहित देश के ने देश की 140 करोड जनता से अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया।
सन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के तहत इन 96 सीटों में भाजपा 42 टीआरएस 19 वाईएसआर 22,कांग्रेस-6,टीएमसी-4, टीडीपी-3, शिवसेना 2 एनसीपी 1, जदयू-1, के पास है। देखना है कि ये दल इन स्थानों पर अपना अस्तित्व बचा पाते है या इसमें इजाफा करते हैं या विरोधी इनको पटकनी देते हैं। इन सबका उतर, देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिये सन 2024 में होने वाले 7 चरणों के मतदान के बाद 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना से साफ हो जायेगा। जहां 3 चरणों में आध लोकसभा सीटों के चुनाव मतदान के बाद जहां विपक्ष इंडिया गठबंधन मोदी सरकार की विदाई तय बता रही है। वहीं राजग गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह अबकी बार 400 पार करने की हुंकार भरते हुये देश में तीसरी बार फिर मोदी सरकार का दावा कर रहे है। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में उप्र के कनौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जिनका मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से है। वहीं उप्र के खीरी से किसान आंदोलन में विवादों में घिरे केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी है। बिहार की बेगूसराय सीट पर भाजपा कि गिरिराज सिंह, झारखंड से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, तेलांगना की हेदराबाद सीट पर असदुद्दीन औवेसी को मुकाबला भाजपा नेत्री माधवी लता से है, बंगाल में कृष्णनगर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आसानसोल से शत्रुघ्न सिंहा आदि प्रमुख नेताओं का भाग्य का फैसला होगा।
सन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के तहत इन 96 सीटों में भाजपा 42 टीआरएस 19 वाईएसआर 22,कांग्रेस-6,टीएमसी-4, टीडीपी-3, शिवसेना 2 एनसीपी 1, जदयू-1, के पास है। देखना है कि ये दल इन स्थानों पर अपना अस्तित्व बचा पाते है या इसमें इजाफा करते हैं या विरोधी इनको पटकनी देते हैं। इन सबका उतर, देश में लोकसभा की 543 सीटों के लिये सन 2024 में होने वाले 7 चरणों के मतदान के बाद 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना से साफ हो जायेगा। जहां 3 चरणों में आध लोकसभा सीटों के चुनाव मतदान के बाद जहां विपक्ष इंडिया गठबंधन मोदी सरकार की विदाई तय बता रही है। वहीं राजग गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह अबकी बार 400 पार करने की हुंकार भरते हुये देश में तीसरी बार फिर मोदी सरकार का दावा कर रहे है। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में उप्र के कनौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जिनका मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से है। वहीं उप्र के खीरी से किसान आंदोलन में विवादों में घिरे केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी है। बिहार की बेगूसराय सीट पर भाजपा कि गिरिराज सिंह, झारखंड से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, तेलांगना की हेदराबाद सीट पर असदुद्दीन औवेसी को मुकाबला भाजपा नेत्री माधवी लता से है, बंगाल में कृष्णनगर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आसानसोल से शत्रुघ्न सिंहा आदि प्रमुख नेताओं का भाग्य का फैसला होगा।