उत्तराखंड देश

100 वर्ष होने पर 29अक्टूबर से होगा गढ़वाल भवन, दिल्ली में गढ़वाल हितैषिणी सभा के शताब्दी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

 

नई दिल्ली से प्याउ।

गढ़वाल हितैषिणी सभा के गौरवपूर्ण 100 वर्ष होने पर दिल्ली में शुभारंभ होने जा रहा है। शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर 29 अक्टूबर को पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्तराखंडी पारंपरिक परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सौभागवति सम्मान, श्रीदेव सुमन वरिष्ठ नागरिक सम्मान से विभूषित नामों की घोषणा भी की जाएगी। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि सभा पिछले 100 वर्षों से लगातार समाज कल्याण के कार्य करती चली आ रही है, जिनमें गरीब कन्याओं की शादी में मदद, ग्रामीण शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास और ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान भी शामिल हैं। इस प्रेस वार्ता के अवसर पर सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल, केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी व.पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शिरकत करेंगे। इस अवसर पर संयोगिता ध्यानी, अनिल कुमार पंत, गुलाब सिंह जयडा मौजूद थे।

About the author

pyarauttarakhand5