मध्य प्रदेश, छतीसगढ,
राजस्थान,तेलंगाना व मिजोरम विधानसभा चुनाव की घोषणा
7,17,25 व 30 नवम्बर 2023को मतदान, 3दिसम्बर को मतगणना
नई दिल्ली से प्यारा उतराखण्ड डाट काम
आज 9अक्टूबर 2023 को 12 बजे चुनाव आयोग मध्य प्रदेश,छतीसगढ,राजस्थान,तेलंगाना व मिजोरम विधानसभा चुनाव की घोषणा की। इन चुनाव के लिए 7,17,25 व 30 नवम्बर 2023 को मतदान व 3दिसम्बर को 5राज्यों की मतगणना होगी। मिजोरम में 7नवम्बर,मप्र में 17नवम्बर, राजस्थान-25नवम्बर व तेलंगाना में 30नवम्बर को एक चरण में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 7 व 17नवम्बर 2023को दो चरणों में मतदान होगा।पांचों राज्यों की मतगणना 03 दिसंबर को होगी।
इस घोषणा की दो-तीन बाद चुनाव आयुक्त ने राजस्थान की तमाम राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदेश में मतदान की तय की गई 23नवम्बर की तिथि को बदल कर 25नवम्बर कर दिया है। गौरतलब है कि 23नवम्बर को देवोत्थान एकादशी होने के कारण बड़ी संख्या में शादी सहित मांगलिक व धार्मिक उत्सव होते हैं।जिसके कारण लोगों ने मतदान की तिथि में बदलाव की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर दिया।
नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अन्य चुनाव आयुक्त की उपस्थिति में विशेष प्रेस वार्ता में 5राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार मतदान होगा तथा मतगणना सभी 5राज्यों में एकसाथ को होगी।
इन राज्यों में मतदान व मतगणना की तिथियों पर सभी राजनैतिक दल नजरें गढाये हुये थे। हालांकि ऐसे बहुत कम मौके आये जब चुनाव की घोषणा से पहले प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के लिये प्रमुखता से कमर कसे हुये राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करके पूरे प्रदेश को चुनावी जंग के रंग में रंग दिया हो। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो रहे इन पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव को एक प्रकार से सेेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। खासकर केंद्र में आसीन भाजपा नेतृत्व वाली राजग गठबंधन की मोदी सरकार को हराने की हुंकार भरने वाले कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्षी दलों द्वारा बनाये गये इंडिया गठबंधन इन विधानसभा चुनाव में कितना कारगर साबित होता है। हालांकि इंडिया गठबंधन इन चुनावों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान व तेलंगाना में एक दूसरे के विरूद्ध मेंलड़ते नजर आयेंगे। यह विधानसभा चुनाव जहां मोदी के लिये अग्नि परीक्षा भी साबित होगी, वहीं इंडिया गठबंधन के भविष्य की तस्वीर भी साफ करेगी।
यह विधानसभा चुनाव में जनादेश अर्जित करने के लिये राजग व इंडिया गठबंधन दोनों रातदिन एक किये हुये हैं। इन चुनाव से साफ हो जायेगो कि राजस्थान में मतदाता पूर्व की तरह सत्तारूढ दल को पटकनी देते हैं या यहां जादूगर गहलोत का जादू व वसुंधरा की उपेक्षा क्या गुल खिलाती है। वहीं ं मध्यप्रदेश में मामा चैहान का रास्ता कठिन लग रहा है। छत्तीसगढ में बधेल व तेलंगाना में राव अपना परचम बरकरार रख पाते हैं या नहीं यह तो मतदाता ही मतदान के दिन फैसला करेंगे और देश प्रदेश में इसका ऐलान मतदान के दिन होगा। मिजोरम में किसकी तूती बोलती है।
अक्टूबर 2023 में चुनाव से पहले भाजपा शासित 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा की ताजा स्थित दलवार इस प्रकार से है। भाजपा-127, कांग्रेस-96,बसपा-02,सपा-01 व निर्दलीय-04 विधायक हैं। मध्य प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान हैं।हालांकि 2018 में हुये विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी। जिसमें ज्योतिराज सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायकों के विद्रोह से प्रदेश में भाजपा की शिवराज चैहान नेतृत्व वाली सरकार सत्तासीन हो गयी।
चुनाव से पहले कांग्रेस शासित 90सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की ताजा स्थित दलवार इस प्रकार से है।कांग्रेस-68,भाजपा-15,बसपा-02 व अन्य 05 विधायक। मतानुसार कुल मतदान का कांग्रेस-43.02 प्रतिशत, भाजपा-32.97प्रतिशत, बसपा-3.87प्रतिशत व अन्य को 19.25 प्रतिशत मत अर्जित किये।छत्तीसगढ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बधेल हैं।
चुनाव से पहले कांग्रेस शासित 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा की ताजा स्थित दलवार इस प्रकार से है।कांग्रेस-100, भाजपा-73, बसपा-06 व अन्य -21 विधायक हैं।राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।
चुनाव से पहले भारासं शासित 110 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा की ताजा स्थित दलवार इस प्रकार से है।भारासं-86,कांग्रेस-19,एआईएमआईएम-7,तेदेपा-02 व अन्य 02 विधायक। प्रदेश में हुये मतदान का भारासं-46प्रतिशत, कांग्रेस-28.43प्रतिशत,भाजपा -6.98प्रतिशत, एआईएमआईएम-3.15प्रतिशत, तेदेपा-3.15प्रतिशत व अन्य को 11.50 प्रतिशत अर्जित किये।
तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री भारासं के चंद्रशेखर राव हैं।
चुनाव से पहले भाजपा गठबंधन शासित 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा की ताजा स्थित दलवार इस प्रकार से ह।
भाजपा-01, एमएनफ-27, कांग्रेस-04 व अन्य -8 विधायक है। मिजोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा हैं।
#