Chamoli Haridwar उत्तराखंड देश

श्रीलंका शांति मिशन के जांबाज योद्घा हरिसिंह रावत “पधान जी” को आज हरिद्वार में दी अंतिम विदाई

 

प्यारा उतराखंड डॉट कॉम

श्रीलंका शांति मिशन से लेकर भारत की सुरक्षा के लिए समर्पित रहे भारतीय सेना के जांबाज योद्घा हरिसिंह रावत “पधान जी” का आज पावन गंगा घाट, हरिद्वार में परिजनों ने किया अंतिम संस्कार।पधान जी को मुखाग्नि उनके एकलोते सैनिक पुत्र देबू रावत व छोटे भाई महेंद्र सिंह रावत ने दी।
कोठुली( नारायणगढ़ -चमोली) उत्तराखंड के मूल निवासी पधान जी का निधन कल 26मई 2023को देहरादून स्थित निवास में हुआ। वे लंबे समय से अस्वस्थ  थे। पधान जी को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके परिजन गांव, देहरादून व दिल्ली आदि क्षेत्रों से हरिद्वार पहुंचे हुए थे। पधान जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके चाचा जयवीर सिंह रावत,प्यारा उत्तराखंड के संपादक देव सिंह रावत, छोटे भाई सुरेंद्र सिंह रावत, चमोली जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम शास्त्री, शिक्षाविद खीम सिंह पंवार सहित अनैक समाजसेवियों ने उन्हें सहृदय इंसान बताते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा शोकाकुल परिजनों को संवेदना प्रकट की।

About the author

pyarauttarakhand5