Nainital उत्तराखंड

डा पीएल आर्य को मातृ शोक

ओम शांति ओम

 

नई दिल्ली नगरपालिका के वरिष्ठ मुख्य चिकित्सक डॉक्टर पी एल आर्य की 92 वर्षीय वयोवृद्ध माता जी श्रीमती लक्ष्मी देवी (धर्मपत्नी
स्वर्गीय श्री प्रेम राम, ग्राम कफुरा तहसील कोशियाकुटोली ज़िला नैनीताल उत्तराखंड)का स्वर्गवास कल 20 मई 2023 को दिन के 1:00 बजे अपने गाँव-नैनीताल में हुआ। दिवंगत माता जी का पीपल पानी 29मई को सम्पन्न होगी।

इस दुखद खबर की सूचना दिल्ली नैनीताल के निवासी डॉक्टर पी एल आर्य ने दूरभाष से आपसे कुछ देर पहले मुझे दी। डॉक्टर आर्य दिल्ली के अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं। डॉक्टर आर्य की माताजी के निधन पर अग्रणी समाजसेवी महेश चंद्र, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत सहित अनेक समाजसेवियों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए इस दिवंगत आत्मा की परम शांति की कामना की तथा शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदना प्रकट की।

About the author

pyarauttarakhand5