ओम शांति ओम
नई दिल्ली नगरपालिका के वरिष्ठ मुख्य चिकित्सक डॉक्टर पी एल आर्य की 92 वर्षीय वयोवृद्ध माता जी श्रीमती लक्ष्मी देवी (धर्मपत्नी
स्वर्गीय श्री प्रेम राम, ग्राम कफुरा तहसील कोशियाकुटोली ज़िला नैनीताल उत्तराखंड)का स्वर्गवास कल 20 मई 2023 को दिन के 1:00 बजे अपने गाँव-नैनीताल में हुआ। दिवंगत माता जी का पीपल पानी 29मई को सम्पन्न होगी।
इस दुखद खबर की सूचना दिल्ली नैनीताल के निवासी डॉक्टर पी एल आर्य ने दूरभाष से आपसे कुछ देर पहले मुझे दी। डॉक्टर आर्य दिल्ली के अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं। डॉक्टर आर्य की माताजी के निधन पर अग्रणी समाजसेवी महेश चंद्र, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत सहित अनेक समाजसेवियों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए इस दिवंगत आत्मा की परम शांति की कामना की तथा शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदना प्रकट की।