तकनीक देश व्यापार

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे करेगी 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 250 रेल गाड़ियों का संचालन

 

रेलवे ने अभी नहीं बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत

28 अक्टूबर 2022, नई दिल्ली से पसूकाभास

भारतीय रेल द्वारा फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसके अंतर्गत देशभर में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 250 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें लगभग 3.5 लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी। किस प्रकार भारतीय रेलवे ने भारतीय त्योहारों को देखते हुए यात्रियों को विशेष सुविधा देते हुए इस आदर्श  वाक्य को साकार किया कि विशेष रेलों का उपहार, अपनों संग मनाएं त्योहार।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने स्पष्ट किया कि अभी रेलवे में प्लेटफॉर्म टिकट  ₹50 का नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि एक ट्वीट में यह भ्रामक दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ₹50 हो गई है।

▶️ रेल प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹10 ही है

▶️ ट्रेन में प्लेटफॉर्म टिकट को बढ़ाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में भीड़ व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए DRMs द्वारा अल्पकालिक तौर पर इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।

About the author

pyarauttarakhand5