सीमांत जनपद चमोली उत्तराखंड के नलगाँव सब डाकघर के अंतर्गत आने वाले कोठुली,जाखपाटियूं,लोदला, चोपता, गंडीक आदि डाकघरों के हजारों लोग कई महीनों से परेशान
प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम
प्रधानमंत्री @narendramodi की डिजिटल डाकघर अभियान पर ग्रहण लगा रहे हैं डाकघर के लापरवाह अधिकारी/कर्मचारियों के कारण
सीमांत जनपद चमोली उत्तराखंड के नलगाँव सब डाकघर के अंतर्गत आने वाले कोठुली,जाखपाटियूं,लोदला, चोपता, गंडीक डाकघरों के हजारों लोग कई महीनों से परेशान हैं। अभी कुछ देर पहले कोठुली पोस्ट ऑफिस की पोस्ट मास्टर हीरा सिंह नेगी ने दूरभाष व व्हाट्सएप एप्स संदेश द्वारा अपनी फरियाद प्यारा उत्तराखंड से करते हुए कहा कि उप डाकघर नल गांव के अंतर्गत आने वाले कोठुली आदि डाकघरों में खातों की लेनदेन डिजिटल सेवा द्वारा न किए जाने के कारण यहां के हजारों खाता धारी परेशान है अपितु डाकघर की कर्मी भी इससे परेशान हैं। जब इसकी शिकायत जिला की प्रधान डाकघर से की गई तो जिला के प्रधान डाक प्रमुख ने बताया कि उन्होंने नल गांव उप डाकघर की डिजिटल समस्याओं के बारे में आ गई शिकायत प्रेषित कर दी है परंतु डाकघर की समस्याओं का किसी प्रकार से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसके कारण कोठुली आदि डाकघरों के हजारों खाता धारी अपना लेनदेन दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल कार्यों को बड़ी प्रमुखता दे रहे हैं परंतु लापरवाह कर्मचारी उनकी अभियान को ग्रहण लगा रहे हैं