भारत के अगले उपराष्ट्रपति होंगे बंगाल के वर्तमान राज्यपाल जगदीप धनकड। उनके नाम का ऐलान सत्तारूढ़ राजग गठबंधन के सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।
आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति के चयन के लिए हुई उच्च स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में बंगाल की राज्यपाल जगदीप धनकड के नाम पर सहमति हुई । इसका ऐलान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में किया। इस चयन के साथ कौन बनेगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति यह तय हो गया और समाचार जगत में चल रहे तमाम नामों पर विराम लग गया। उल्लेखनीय है कि समाचार जगत में उपराष्ट्रपति पद के लिए केरल के राज्यपाल, कर्नाटक के राज्यपाल व महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी आदि का नाम प्रमुखता से चर्चा में था।
18 मई 1951 में झुंझुनू राजस्थान में जन्मे धनकड पेश से अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे। वह प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में भी 1990-91 में आसीन रहे। 1993 में वे किशनगढ़ विधानसभा सीट से राजस्थान विधानसभा के विधायक रहे। वहीं लोकसभा के सांसद भी रहे। 2019 से वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर आसीन हैं।
भले ही विपक्ष उनके चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी दांव बताये, परंतु पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में जिस बखूबी से उन्होंने ममता बनर्जी के तमाम प्रहारों का सामना किया, शायद उसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी आला नेतृत्व में उनको देश के महत्वपूर्ण उपराष्ट्रपति पद पर आसीन करने का निर्णय लिया हो। अब राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होना निश्चित है। अब विपक्ष उपराष्ट्रपति के लिए अपना किसको प्रत्याशी बनाता है यह देखना बाकी है।