नागालैंड हिंसा में शहीद हुए उत्तराखंड के बेटे श्री गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव टिहरी जिले के नौली गांव के हिंसरियाखाल पट्टी पहुँच गया है। उनके शव जैसे ही गांव पहुंचा लोगों का जनसैलाव शहीद गौतम अमर रहे के नारे से गूंजने लगा और वहीँ दूसरी और गांव की औरतों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस दौरान वहां के विधायक विनोद कण्डारी, पूर्वं मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे।
शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर पहुँचा गांव#Uttarakhand pic.twitter.com/ncT7bgyyrf
— Pyara Uttarakhand (@PyaraUKofficial) December 7, 2021
शहीद का पार्थिव शरीर देर शाम देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जिसे एम्स ऋषिकेश में रखा गया। मंगलवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। गांव से शहीद की अंतिम यात्रा निकली जिसमे लोगों का हुजूम भारत माता की जय और अमर रहे के नारे गूजे रहे थे। उसके बाद उन्हें पुरे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ उसको पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई। और इसी के साथ उनका पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हो गया। और फिर एक मातृभूमि को बचने के खातिर इस भारत माँ का लाल देश के लिए अपने परिजनों को छोड़ छोटी सी उम्र में शहीद हो गया।
शहीद गौतम लाल की अंतिम यात्रा #Uttarakhand pic.twitter.com/CUmjt08mdM
— Pyara Uttarakhand (@PyaraUKofficial) December 7, 2021
https://twitter.com/PyaraUKofficial/status/1468131217560113155