स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग जारी हो गयी हैं। और इस बार भी देश में अब्बल प्रदर्शन करते हुए इंदौर ने 5 वीं बार यह ख़िताब जीत लिया है उत्तराखंड की बात करे तो उत्तराखंड ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। और तेजी से उत्तराखंड के विभिन्न निकाय आगे और स्वच्छता की ओर अग्रसर हो रहे है।
सबसे बड़े देहरादून नगर निगम की इस बार देशभर में 82वीं रैंक आई है। जो पिछली बार 124 थी।
हल्द्वानी नगर निगम ने देश में 257वां स्थान प्राप्त किया है।
रुड़की को 101वां, रुद्रपुर को 257वां, हरिद्वार को 285 वां और काशीपुर को 342वां स्थान मिला है।
स्वच्छ्ता रैंकिंग में इस बार इस बार राज्य में प्रथम स्थान पर देहरादून, दूसरे पर रुड़की, तीसरे पर रुद्रपुर, चौथे स्थान पर हल्द्वानी, पांचवे स्थान पर हरिद्वार और छठे स्थान पर काशीपुर रहा है।
एक अच्छी खबर है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश को गंगा टाउन में पूरे देश में पांचवा स्थान पर रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि गंगा किनारे बसें शहरों में ऋषिकेश को पांचवा स्थान मिला है, जो खासी उपलब्धि है। अगले साल इससे ओर बेहतर हो सके इसके लिए प्रयास जारी हैं।
https://twitter.com/BJPManojM/status/1462302412815757313