उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री प्रदेश के अफसरों के साथ बैठे। और इस बैठक के बाद पुष्कर धामी ने मीडियो से बातचीत में दावा किया कि दोनों राज्यों के बीच 21 साल से चला रहा बंटवारा विवाद हल हो गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी-उत्तराखंड के बीच छोटे-बड़े भाई जैसा सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने बहुत सहृदयता से धरातल की वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए विवादों के निपटारे पर अपनी सहमति दी। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों का ज्वाइंट सर्वे होगा।
आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ मिलकर दोनों राज्यों के मध्य 21 सालों से चले आ रहे परिसंपत्ति विवाद पर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इसका समाधान कर दिया है।@myogiadityanath pic.twitter.com/0QybApXfKI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 18, 2021
– हरिद्वार में अलकनंदा होटल एक महीने के अंदर उत्तराखंड को हैंडओवर हो जाएगा। उस मौके पर सीएम योगी का वहां कार्यक्रम भी होगा।
– थौरा बैकुंठनानक सागर गंग नहर में वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की भी अनुमति मिल गई है।
– यूपी के काम की सारी जमीन जिमसें 1700 मकान भी शामिल हैं, यूपी को दे दी जाएगी।
– खस्ता हाल अवस्था में पहुंच गए उत्तराखंड के दो बैराज (वनबसा और किच्छा) का पुनर्निर्माण यूपी सरकार कराएगी।
– यूपी सरकार, उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।
– किच्छा बस स्टैंड की जमीन उत्तराखंड को स्थानांतरित होगी।
– उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड वन विभाग को 90 करोड़ रुपए देगी।
– आवास-विकास की देनदारियों का भुगतान को दोनों राज्यों द्वारा 50-50 प्रतिशत साझेदारी के आधार पर किया जाएगा।
आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अस्तियों एवं दायित्वों के लंबित प्रकरणों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर दोनों राज्यों के परस्पर हितों को ध्यान में रखते हुए चर्चा की।@myogiadityanath pic.twitter.com/lpHtKhNYTo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 18, 2021
सीएम धामी ने दावा किया कि 21 साल से दोनों राज्यों के बीच जितने विवाद चले आ रहे थे, उन सबका निपटारा कर लिया गया है।
आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर उत्तराखण्ड राज्य से जुड़े समसामयिक विषयों पर चर्चा की।@myogiadityanath pic.twitter.com/hdlR3NTu8h
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 18, 2021
आपको बता दे की जब से यूपी-उत्तराखंड का बंटवारा हुआ तब से करीब 20 हजार करोड़ की परिसम्पत्तियों से लेकर जुड़े विवाद का आज निपटारा हो गया है। सीएम योगी से मुलाकात के पहले सीएम धामी ने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में पूजा की। आज वह लखनऊ में 09 नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव का समापन करेंगे।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से शिष्टाचार भेंट हुई। pic.twitter.com/CWsLHb4yk5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 18, 2021