प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केदारनाथ यात्रा पर गए थे। वहां की उनकी एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।जिसको शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है की PM मोदी जूते पहनकर मंदिर गए थे। ट्विटर पर एक यूजर लिखते है की
जूता पहनकर परिक्रमा करना सनातन धर्म का अपमान है ।
फ़ोटोग्राफ़र ने भी जूते उतार रखे हैं और मोज़े में हैं, लेकिन बादशाह ए हुज़ूर जूतों में ही परिक्रमा दे रहे हैं। pic.twitter.com/vKvSHhpnwQ— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) November 5, 2021
दरअसल जब हमने वायरल तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा उसकी पड़ताल की तो हमे एक चौंकाने वाली बात पता चली जिसमे हमें ये पता लगा की जिसको लोग जूता समझ रहे है वो दरअसल ऊन से बने मोटे मोजे है जिनको PM मोदी ने पहना था।
उनकी पूरी केदारनाथ यात्रा का लाइव प्रसारण हुआ था जिसमे आप साफ देख सकते है की PM मोदी ने मंदिर में जाने से पहले उन्होंने जूते उतार दिए थे। और फिर वे काले रंग के ऊनी मोजे पहनकर मंदिर गए थे। और गर्भ गृह में जाने से पहले उनको भी उतार लिया था। और अबहर आकर उनको पहनकर मंदिर की परिक्रमा की थी।
अब मोटे मौजे पहनने के पीछे का राज बताते है जिसे लोग जूता समझ रहे है या आम जनता को जानबूझ कर मुर्ख बना रहे है
पहला और मुख्या कारण है कड़ाके की भीषण ठण्ड
आप देख सकते है की वहां पहुंचे सभी लोगो ने मोटे मोटे ऊनी के कपड़े पहने हुए थे क्यूंकि केदारनाथ में बर्फ़बारी पड़ना शुरू हो गयी और कपाट भी अब बंद हो गए। और वह का तापमान माइनस में चला गया है। जिसकी वजह से रात में पड़े पाले की वजह से जो सारे पत्थर ठन्डे और जो परिक्रमा करते समय मोदी जी जिस कारपेट पर चल रहे थे वो भी पाले से ठंडा और गिला हो गया था। पीएम मोदी की उम्र 71 years हो गयी है। और सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने उनको ऊनी से बने मौजे पहनने का अनुरोध किया था। जिसका PM मोदी ने पालन किया।
यह पहली बार नहीं जब PM मोदी ने मौजे पहने हो केदारनाथ दर्शन में
2019 की यात्रा में भी PM मोदी ने यही ऊनी से बने मौजे पहनने थे और ऐसे ही लोगों ने तब भी इसका विरोध और FAKE न्यूज फैलाई थी जिसका खंडन दैनिक भास्कर ने किया है
Link of article -https://www.bhaskarhindi.com/fake-news/news/pm-narendra-modi-wear-shoes-in-kedarnath-temple-fake-news-viral-68747