उत्तराखंड देश

गढ़वाल हितेषिणी सभा के चुनाव में अजय बिष्ट,द्वारिका भट्ट व अनिल पंत वाला दल विजयी

7 नवंबर 2021

नई दिल्ली से प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

गढ़वाल हितेषिणी सभा (पंजीकृत) दिल्ली
के 2021-22 के आज संपन्न हुए आम चुनाव में #अजय_बिष्ट_द्वारिका_प्रसाद_भट्ट_व_अनिल_पंत के नेतृत्व वाला पैनल-1 भारी मतों से विजयी रहा।
प्यारा उत्तराखंड की तरफ से सभी विजयी प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन को सफल बनाने वाले समिति के सभी प्रत्याशियों व समर्पित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में उत्तराखंड की सबसे प्राचीन व सबसे बड़ी सामाजिक संस्था के नाम से विख्यात सभा के सदस्यों की संख्या  4325  है। आज सुबह से  दिनभर चली मतदान में केवल  एक तिहाई के  करीब सदस्यों ने इस चुनाव में भाग लिया। मतदान  शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी ने  मतगणना करा कर रात को सीट चुनाव परिणाम घोषित कर दिए।

चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप ही रहे। उल्लेखनीय है कि प्रचार के दौरान ही सभा की मुख्य स्तंभ रहे विक्रम अधिकारी,महावीर राणा, जवाहर नेगी आदि प्रमुख लोग अजय बिष्ट के नेतृत्व वाली पैनल का समर्थन करके प्रचार में बढ़त हासिल कर चुके थे। वहीं पैनल 2 बृज मोहन उपरेती  जेसे प्रभावशाली लोगों के समर्थन  वाला था।

अध्यक्ष पद पर पैनल न.1 के उम्मीदवार अजय सिंह बिष्ट ने पैनल 2 के अध्यक्ष के  प्रत्याशी अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह नेगी को भारी  मतों से पराजित किया। वहीं महासचिव पद पर पेनल1 के  द्वारिका प्रसाद भट्ट ने  पैनल दो के महासचिव के प्रत्याशी पवन मैठानी को मात दी। अन्य सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य भी पेनल 1 के ही विजयी रहे।

अन्य पदाधिकारियों में जय सिंह राणा (उपाध्यक्ष),दीपक द्विवेदी (सचिव),गुलाब सिंह जयाड़ा (कोषाध्यक्ष),अनिल कुमार पंत (उप कोषाध्यक्ष),मुरारी लाल खंडूड़ी (संगठन सचिव),संयोगिता ध्यानी (सांस्कृतिक सचिव),मनोरमा भट्ट (साहित्यिक सचिव)व भगवान सिंह नेगी (खेल सचिव) विजयी रहे।

मतगणना के अनुसार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय बिष्ट को इस चुनाव में सबसे अधिक 842 मत मिले वहीं उनकी निकट प्रतिद्वंदी शैलेंद्र नेगी को मात्र 493 मत मिले।
उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी जय सिंह राणा को 777 मत मिले ।वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बिशन सिंह राणा को 672 मत मिले।
वहीं महासचिव पद के लिए द्वारिका प्रसाद को 781 व उनके निकट प्रतिद्वंदी पवन कुमार मैठानी को 581मत मिले।

कोषाध्यक्ष के पद के लिए विजयी रहे अजय बिष्ट दल के गुलाब सिंह जयाड़ा 763 व पराजित प्रत्याशी राजेश राणा को 592मत मिले।

वहीं उप कोषाध्यक्ष पद के लिए विजई प्रत्याशी अनिल पंत को 755 व पराजित उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद चमोली को 622 मत मिले।
सचिव पद पर विजयी प्रत्याशी दीपक द्विवेदी को 786 मत मिले। वही पराजित प्रत्याशी वीरेंद्र नेगी को 576 मत मिले।
संगठन सचिव पद के लिए विजय प्रत्याशी मुरारी खंडूरी को 786 मत व पराजित प्रत्याशी जगत सिंह असवाल वालों को 484 मत मिले।
सांस्कृतिक सचिव के पद पर विजयी प्रत्याशी संयोगिता ध्यानी को 806 व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश गौनियाल को 557 मत मिले।

वही खेल सचिव पद के लिए विजयी प्रत्याशी भगवान सिंह नेगी को 798 मत मिले तथा उनके निकट प्रतिद्वंदी पूरण सिंह नेगी को 561 मत मिले।
साहित्य सचिव पद के लिए विजयी रही
अजय बिष्ट दल के प्रत्याशी मनोरमा भट को 802 व पराजित प्रत्याशी कुलदीप सिंह केमवाल को 586 वोट मिले।
इसके साथ कार्यकारिणी की सभी पदों के लिए अजय बिष्ट दल के सभी प्रत्याशी ही विजय हुए। इस प्रकार इस दल को इस चुनाव में एक तरफा विजय मिली।
पिछली बार गढ़वाल भवन के चुनाव में
गढ़वाल भवन की राजनीति की सबसे असरदार क्षत्रप विक्रम अधिकारी व बृज मोहन उपरेती एक साथ होने से चुनाव परिणाम विजय दल के साथ रहा परंतु इस बार विक्रम अधिकारी व बृज मोहन उपरेती अलग-अलग दलों को समर्थन कर रहे थे। इस बार भी विक्रम अधिकारी समर्थित संगठन गढ़वाल भवन में विजयी रहा।

इसके अलावा जीत के प्रमुख कारण यह भी रहा कि विजय दल ने अब तक उपेक्षित व वंचित रहे जनपदों को भी अपने दल में प्रमुख प्रतिनिधित्व दिया।

 इसके साथ विजयी दल के साथ खुल कर समर्थन कर रहे अग्रणी समाजसेवी व गढ़वाल भवन में पूर्व महासचिव रहे महावीर सिंह राणा ने कहा कि नए प्रतिभाशाली लोगों को भवन में कार्य करने का अवसर मिलना चाहिए। चुनाव परिणाम से सदस्यों ने इस बात का पूरा समर्थन किया इसके लिए सबको धन्यवाद आशा प्रकट की कि चुनाव के मतभेदों को भुलाकर अब सभी सदस्य भवन की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दोनों दलों ने ही भवन में हुए व्यापारी के अतिक्रमण को मुक्त करने का सदस्यों को प्रथम आश्वासन दिया है। वही विजयी रहे अजय बिष्ट दल ने आजादी के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति लगाने का जो आश्वासन दिया था अब उस को साकार करना विजयी दल का पहला काम होगा।
इसके साथ गढ़वाल भवन में नए सदस्यों को सम्मलित करने का भी आश्वासन विजयी दल ने दिया है।

About the author

pyarauttarakhand5