Dehradun उत्तराखंड देश

हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने की अटकलों से ही कांग्रेस में बड़ी बगावत शुरू, बीजेपी मदन कौशिक ने हरक को फोन किया

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव आने से पहले नेताओं के दूसरे घोंसलों में अपनी जगह बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है इसी क्रम में हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने की अटकलों से कांग्रेस में बगावत शुरू हो गयी है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आर.पी रतूड़ी का कहना है कि ये लोग कांग्रेस को धोखा देकर के गए हैं. अब मलाई चाटने वापस आ रहे हैं. ऐसे दगाबाज लोगों को पहले तो कांग्रेस आला कमान कांग्रेस में वापस न लें. अगर लिया भी जा रहा है, तो उन्हें टिकट की शर्त पर कतई कांग्रेस में वापसी ना करवाई जाए। जिससे लग रहा है की कांग्रेस की यह नेताओं की घरवापसी की रणनीति आने वाले समय में क्या रंग दिखती है यह देखना होगा कहीं घरवापसी के चक्कर में फिर से कांग्रेस का कोई साथ छोड़ न दे पार्टी को यह भी देखना होगा।

हरक सिंह रावत के आये दिन ऐसे बयान आ रहे जिनसे लग रहा की वो दल बदल सकते चाहे उनका हरीश रावत से फ़ोन पर बात करना हो या उनके अपने कार्यकाल से खुश न रहना हो और साथ ही उनका कांग्रेस के प्रतिपक्ष के नेता से मुलाकात करना हो ये सभी संकेत इस और इसरा कर रहे लेकिन वहीँ आज बीजेपी के बड़े नेता ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के फोन से मंगलवार को फिर सियासी रिंग टोन बज उठी। इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक को फोन किया ताकि उनको मनाया जा सके तो देखते है आगे क्या रणनीति रहती है इन नेताओं की आपको पल पल की खबर बताएँगे हम इसी तरह हमसे जुड़े रहे

 

About the author

pyarauttarakhand5