दुनिया देश

#अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर राष्ट्रपति ने सराहनीय सेवाओं के लिए 51 नर्सों को किया राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

राष्ट्रपति ने 51 पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 प्रदान
किए

राष्ट्रपति ने नर्सों की नि:स्वार्थ निष्ठा एवं करुणा के लिए सराहना

 16 सितंबर 2021 _नई-दिल्ली से पसूकाभास

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की उपस्थिति में एक वर्चुअल समारोह के तहत 51 पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति ने सभी स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और नर्सों को बधाई देते हुए सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने की प्राचीन भारतीय परंपराओं का उल्लेख किया जो हमारी नर्सों की सेवा में परिलक्षित होती हैं। राष्ट्रपति ने कोविड-19 के खिलाफ जबरदस्‍त लड़ाई में नर्सों के नि:स्वार्थ योगदान के साथ-साथ राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में उनकी कड़ी मेहनत का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सों की अनुकरणीय निष्ठा के कारण प्रति दिन एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, ‘आपकी कड़ी मेहनत उम्मीद की किरण है और वह लोगों को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है।’ उन्‍होंने इस वैश्विक महामारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘देश आपकी सेवा का ऋणी रहेगा।’

राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिडवाइफरी सेवा और बीमा योजना जैसी सरकार की विभिन्न पहलों को रेखांकित किया। राष्ट्रपति ने नर्सों को स्वास्थ्य सेवाओं की डिलिवरी में एक महत्वपूर्ण तत्व माना और कहा कि नर्स स्वास्थ्य से प्रणाली और आम लोगों के बीच की पहली कड़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने भी इसी भावना को व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे 2020 पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैश्विक महामारी की जबरदस्त चुनौती लेकर आया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड वैश्विक महामारी के दौरान कई मौकों पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नर्सों के योगदान की सराहना की है। उन्होंने जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए इटली की अपनी हालिया यात्रा को याद किया जहां उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान चौबीसों घंटे काम करने वाली नर्सों के नि:स्वार्थ निष्ठा को उजागर किया। उन्होंने कहा, ‘जिस मानवीय भावना, निष्ठा और नि:स्वार्थ भाव से आप लोगों की सेवा कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।’ उन्होंने कहा कि नर्सिंग पेशेवर स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक हैं। उन्होंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने कोविड से पीड़ित लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई है।

डॉ. भारती प्रवीण पवार ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए उन सभी नर्सों और कोविड वॉरियर का आभार व्यक्त किया जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए सबसे कठिन समय में अथक प्रयास किया है।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कारों की स्थापना सरकार द्वारा वर्ष 1973 में की गई थी। इसका उद्देश्‍य नर्सों द्वारा समाज को दी गई उमदा सेवाओं को मान्‍यता देना है।

इस कार्यक्रम को https://webcast.gov.in/events/MTQzMQ–/session/MzM2Ng— पर वेबकास्ट किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का भाषण https://youtu.be/f0u1KTtf8Kc पर देखा जा सकता है।

पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों को यहां देखा जा सकता है- https://www.youtube.com/watch?v=4zBdZr170eQ

निम्नलिखित स्वास्थ्य कर्मियों को उनके काम के लिए सराहा गया और उन्हें राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 (सीरियाटम के हिसाब से) से सम्मानित किया गया:-

 

क्रम संख्‍या नाम राज्य श्रेणी
1 श्रीमती डी रूपकला आंध्र प्रदेश क्‍लीनिकल नर्स
2 डॉ. अमलुरु पद्मजा आंध्र प्रदेश नर्स शिक्षक/ शोधकर्ता
3 श्रीमती रुबू यापे अरुणाचल प्रदेश क्‍लीनिकल नर्स
4 श्रीमती राजिला रॉय असम क्‍लीनिकल नर्स
5 श्रीमती रेंजू कुमारी बिहार ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
6 श्रीमती बंदना कुमारी बिहार क्‍लीनिकल नर्स
7 श्री. अजय चंडीगढ़ क्‍लीनिकल नर्स
8 डॉ. (श्रीमती) इंदिरा जाधव डेनियल हरियाणा नर्स शिक्षक/ शोधकर्ता
9 श्रीमती सत्या देवी पंजाब क्‍लीनिकल नर्स
10 डॉ. (श्रीमती) डेजी अब्राहम छत्तीसगढ़ नर्स शिक्षक/ शोधकर्ता
11 श्रीमती समदार जानू कामदी दादरा एवं नगर हवेली ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
12 श्रीमती विक्टोरिया एलविरा नोरोन्हा दमन एवं दीव ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
13 श्रीमती सोनिया चौहान दिल्‍ली क्‍लीनिकल नर्स
14 श्रीमती शशि बाला कालरा दिल्‍ली क्‍लीनिकल नर्स
15 श्रीमती उषा रानी आहूजा दिल्‍ली क्‍लीनिकल नर्स
16 ब्रिगेडियर एसवी सरस्वती दिल्‍ली नर्स प्रशासक
17 श्रीमती गीता चंद्रकांत सालगांवकर गोवा ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
18 श्री प्रशांत गुनु देवीदास गोवा क्‍लीनिकल नर्स
19 श्रीमती भानुमति सोमाभाई घीवाला गुजरात क्‍लीनिकल नर्स
20 डॉ. प्रगना पी डाभी गुजरात नर्स प्रशासक
21 श्रीमती विद्या भारंता हिमाचल प्रदेश एलएचवी (लेडी हेल्‍थ विजिटर)
22 श्रीमती अरुणा कुमारी हिमाचल प्रदेश क्‍लीनिकल नर्स
23 डॉ शैला कैनी जम्‍मू-कश्‍मीर नर्स शिक्षक/ शोधकर्ता
24 श्रीमती आशिसन कुल्लू झारखंड क्‍लीनिकल नर्स
25 श्रीमती मरियम्मा एम सी कर्नाटक ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
26 श्रीमती के गायत्री देवी कर्नाटक एलएचवी (लेडी हेल्‍थ विजिटर)
27 श्रीमती गीता पी केरल क्‍लीनिकल नर्स
28 श्री मोहम्मद आसिफ लक्षद्वीप क्‍लीनिकल नर्स
29 श्रीमती रश्मि पांडेकर मध्‍य प्रदेश क्‍लीनिकल नर्स
30 श्रीमती प्रेमलता संजय पाटिल महाराष्ट्र ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
31 श्रीमती शालिनी नाजुकराव कुमारे महाराष्ट्र क्‍लीनिकल नर्स
32 श्रीमती के. बियाक्लून मणिपुर ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
33 श्रीमती सगोलसेम रमा मैतेई चानू मणिपुर क्‍लीनिकल नर्स
34 श्रीमती लीटमोन पास्लेन मेघालय ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
35 श्रीमती वनलालथुमी मिजोरम ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
36 श्रीमती सी डेंगथांगपुई मिजोरम एलएचवी (लेडी हेल्‍थ विजिटर)
37 श्रीमती प्रेमलता बारिक ओडिशा एलएचवी (लेडी हेल्‍थ विजिटर)
38 श्रीमती पी लता पुदुचेरी ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
39 श्रीमती के अनुराधा पुदुचेरी क्‍लीनिकल नर्स
40 श्रीमती अनीता व्यास राजस्‍थान ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
41 श्रीमती सुनीता देवी राजस्‍थान ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
42 श्रीमती ओवी उषा तमिलनाडु ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
43 श्रीमती एस वेल्लंकन्नी तमिलनाडु ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
44 श्रीमती जी मणिमेगालाई तमिलनाडु क्‍लीनिकल नर्स
45 श्रीमती अनापार्थी अरुणा कुमारी तेलंगाना ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
46 श्रीमती एमडी शुक्‍ला तेलंगाना ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
47 श्री अशीम दास त्रिपुरा क्‍लीनिकल नर्स
48 श्रीमती उर्वशी दीक्षित उत्‍तर प्रदेश क्‍लीनिकल नर्स
49 स्‍व. कमला थापा उत्‍तराखंड क्‍लीनिकल नर्स
50 श्रीमती सुनीता दत्‍ता पश्चिम बंगाल ऑग्जिलिएरी नर्स मिडवाइव्‍स  (एएनएम)
51 श्रीमती नीलिमा दास पश्चिम बंगाल क्‍लीनिकल नर्स

 

****

About the author

pyarauttarakhand5