उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हर बार सुर्खियों में रहने लगा है इसका कारण कोई अच्छा नहीं है बल्कि देवभूमि को किस तरीके से दानवभूमि बनाने में तुले यहाँ के कट्टर पंथी सोच वाले जिहादी है जो आये दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे है की जिससे पूरा उत्तराखंड देश में बदनाम हो रहा है।
अभी अभी एक वीडियो हमारे हाथ लगा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है की कैसे देहरादून के ब्रह्मपुरी इलाके से किस तरीके से झुण्ड एक ऐसे लोगो का जिंदाबाद लगा रहा जो सामुदायिक हिंसा में गिरफ्तार हुए थे। अब पुलिस ने इसका संज्ञान भी ले लिया है और एक नई FIR दर्ज कर कर दी है।
इस वीडियो में बीते दिनों ब्रम्हपुरी देहरादून में दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें आरिफ कुरैशी एवं अन्य को जेल भेज दिया गया था। कल जब इसकी रिहाई हुई तो कोरोना काल के सारे नियमों को तोड़कर आधे घंटे का जुलूस भी निकाला गया |
पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते ब्रह्मपुरी में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई।
बताया जा रहा है कि टेंपू खड़ा करने को लेकर दो समुदायों के पक्षों में झगड़ा हुआ था। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे चले। हादसे में घायल एक व्यक्ति को मेडिकल के लिए दून अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक एसपी सिटी घटनास्थल फ्री मौजूद थी
आपको इस रिपोर्ट को जरूर पड़ना चाहिए किस तरह एक पूरा षडयंत्र उत्तराखंड के खिलाफ चल रहा है जिसका आज परिणाम उत्तराखंड भुगत रहा है आपको अमर उजाला की यह रिपोर्ट देखनी चाहिए – ‘यूपी के मुसलमानों ने किया उत्तराखंड का रुख’
link- https://www.amarujala.com/dehradun/muslim-population-in-uttarakhand-hindi-news?pageId=2
बीते दिनों ब्रम्हपुरी देहरादून में दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें आरिफ कुरैशी एवं अन्य को जेल भेज दिया गया था |कल जब इसकी रिहाई हुई तो कोरोना काल के सारे नियमों को तोड़कर आधे घंटे का जुलूस भी निकाला गया |
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया | pic.twitter.com/W4H1xiSEVd
— ABHISHEK SEMWAL (@Abhiisshhek) June 20, 2021