ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन हो गया है. उन्होंने आज दोपहर करीब 12 बजे ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली. देर रात उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 86% पर था. पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था. 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना होने के बाद 8 मई को एम्स में भर्ती किया गया था.
वह डायबिटीज पेशेन्ट थे और उन्हें कोविड के साथ निमोनिया भी था. विभिन्न रोगों से ग्रसित होने के कारण वह पिछले कई सालों से दवाईयों का सेवन कर रहे थे.
उनके निधन के बाद प्रदेश से पुरे देश से उनके निधन पर शोक सन्देश आ रहे है। और पर्यावरण जगत को इससे बड़ी क्षति हुई है