कल के दिन को एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.
राज्य में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 9643 कोविड मरीज मिले हैं. इसके अलावा 137 मरीजों की मौत भी हो गई.
वही कल के दिन ठीक होने की संख्या गिर कर 4643 हो गयी
और सबसे ज्यादा इस महामारी से प्रदेश की राजधानी देहरादून बना हुआ है। जहा लगभग 25 हजार एक्टिव केस है और सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले में है।
(07 मई 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 229993…. आज शाम 6:30 बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक 9642 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun @PMOIndia @TIRATHSRAWAT@PIBHindi @drharshvardhan @DDNewslive pic.twitter.com/rG61mS1ufv
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) May 7, 2021