पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है.
तमाम पाबंदियों के बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
कल के दिन को एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.
राज्य में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 8517 कोविड मरीज मिले हैं. इसके अलावा 151 मरीजों की मौत भी हो गई.
वही कल के दिन ठीक होने की संख्या गिर कर 4548 थी।
और सबसे ज्यादा इस महामारी से प्रदेश की राजधानी देहरादून बना हुआ है। जहा लगभग 23 हजार एक्टिव केस है और सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले में है।
(06 मई 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 220351…. आज शाम 6:30 बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक 8517 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun @PMOIndia @TIRATHSRAWAT@PIBHindi @drharshvardhan @DDNewslive pic.twitter.com/71rsWP3hwd
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) May 6, 2021