Chamoli

लोगो की घाट से देहरादून कूच की हुंकार से डरी सरकार को नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के लिए 4,40,04,000 रुपये की धनराशि करनी पड़ी जारी

  • उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रो से आये दिन सड़क बनने को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन की खबरे आती रहती है लेकिन इस बार प्रशासन ने लोगो की मांग को मान लिया है और नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुधारीकरण की मांग को सरकार ने मान लिया है और आपको बता दे की इसको लेकर चमोली जिले के घाट के लोगों का आंदोलन रंग लाता दिख रहा है। शासन ने मो


  • टर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 4 करोड़ 40 लाख चार हजार रुपये की धनराशि जारी

  •  कर दी गयी है।

  • नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग की कुल लंबा

  • ई 19 किमी है। 70 से अधिक गांव के ग्रामीण इस मोटर मार्ग को डबल लेन किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं।

  • दो करोड़ 20 लाख छह हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई है

  • मोटर मार्ग के दूसरे चरण के तहत 1

  • 5 से 19 किमी तक के मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 2 करोड़ 20 लाख छह हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसके अलावा मोटर मार्ग के शुरुआत 

  • में एक किमी से पांच किमी तक के चौड़ीकरण व सुधारीकरण के लिए 2 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।

  • माना जा रहा है की अगले एक महीने के भीतर इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा, आपको बता दे की इसके लिए डेढ़ लेन सड़क के लिए घाट बाजार में 116 दिनों से क्रमिक धरना और 80 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा था। और इसको तेज करने की भी बात थी जिसमे नंदप्रयाग-घाट (19 किमी) सड़क के डेढ़ लेन निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। आंदोलनकारियों ने घाट से देहरादून तक पदयात्रा निकालने की योजना बनाई है।


  • इससे पहले यह धरना तब चर्चे में आया था वहाँ के लोगो ने 19 KM लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर नंदप्रयाग-घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी।

About the author

pyarauttarakhand5