Dehradun उत्तराखंड देश

उत्तराखंड में कोरोना से हाल बुरा, CM तीरथ के बाद उनकी पत्नी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

  • उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी डा. रश्मि त्यागी रावत कोरोना संक्रमित हों गयी है। सीएम के डाक्टर डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

  • जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी तबीयत सामान्य है। आपको बता दें कि 22 मार्च को सीएम तीरथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया था। अभी उनकी हालत में हल्का सुधार बताया जा रहा है।

  • उत्तराखंड में दिन बीतने के साथ साथ कोरोना के नए मामले भी बढ़ते जा रहे है कल के ही दिन में 500 से ज्यादा लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण का फैलाव कितना है इसका अंदाजा आप राज्य में VVIP लोगो की कोरोना ग्रषित होने से पता कर सकते है

  • राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश सहित अनेक मंत्री, विधायक और नौकरशाह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

About the author

pyarauttarakhand5