-
जीएसटी कलेक्शन के मामले में मार्च में रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। मार्च में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 23000 करोड़ का रहा।
-
लगातार छठे महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा और महामारी के बाद लगातार चौथी बार 1.1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।
-
सकल जीएसटी राजस्व मार्च 2021 में 1,23,902 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 22,973 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 29,329 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी के 62,842 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 31,097 करोड़ रुपये सहित), और उपकर के 8,757 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।
-
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”मार्च 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व, जीएसटी की शुरुआत से सबसे अधिक है। पिछले पांच महीनों में जीएसटी राजस्व संग्रह की प्रवृत्ति के अनुरूप ही मार्च 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है।
✅GST Revenue collection for March’ 21 sets new record
✅The gross GST revenue collected in the month of March 2021 is at a record of ₹ 1,23,902 crore
(1/3)
Read more➡️ https://t.co/QXBBbOAxvv pic.twitter.com/P6DIxtwjpk— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 1, 2021
GST Revenue Collection Hits New Record Of Rs 1,23,902 Crore In March 2021
Great news, shows strong recovery,great year ahead @nsitharaman @FinMinIndia @narendramodi @PiyushGoyal @rsprasad @Sanju_Verma_ https://t.co/xOsVpCHKeW— Mohandas Pai (@TVMohandasPai) April 1, 2021