-
उत्तराखंड में आप कोई न कोई गाड़ी को सड़क दुर्घटना होते हुए की खबरे सुनते है लेकिन आज जो न्यूज़ हम आपको दे रहे है वो सुनके आपको अच्छा लगेगा की सबकी सूझबूझ से 20 लोगो की जान बच गयी।
-
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के गुप्तकाशी में एक वैगनआर और हिमगिरी एक्सप्रेस की टक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन भगवन बद्री और केदार की कृपा रही की इस हादसे में कोई भी इंसान चोटिल नहीं हुआ। हादसे का प्रारूप कितना भयावह हो सकता था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की बस में करीब करीब 20 लोग सवार थे।जिनकी जान पर बन आयी थी।
-
स्थानीय सूत्रों के हवाले से जो अभी तक खबर मिली है उसमे सोनप्रयाग से हरिद्वार जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस गुप्तकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे का कारण पार्किंग के पास सामने से आ रही एक वैगनआर कार बस से जा टकराई।
-
जिस वजह से बस चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा, और बस का टायर सड़क किनारे धस गया। पास में ही एक बड़ी खाई थी अगर बस उसमे गिर जाती तो ये एक भयंकर हादसे में परिवर्तित हो जाता।
#गुप्तकाशी: बड़ा हादसा टला , दुर्घटना ग्रस्त होने से बची बस , कार से टक्कर के बाद खाई से लटकी बस
सभी 20 यात्री सुरक्षित ।#Uttarakhand pic.twitter.com/yXazPEl8AM— TheKhabarpur (@thekhabarpur) March 27, 2021