-
उत्तराखंड में जब से बीजेपी ने अपना नया
-
मुख्यमंत्री बनाया है तब से वहां की राजनीती बहुत गर्म हो गयी है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बालावाला में आयोजित होली मिलन समारोह में जो कहा उसको सुनके यही लग रहा की त्रिवेंद्र सिंह को अपनी कुर्सी जाने का बहुत गम सा महसूस हो रहा है और मनो की वो अपने नेतृत्वा को कहना चाह रहे हो की “हमसे क्या भूल हुई जो ये सजा हमको मिली “
-
उन्होंने इस होली मिलान में कहा की “मैं राजनीति की काजल की कोठरी से साफ-सुथरा निकाला। मैं यह नहीं जानता कि मुझे सीएम पद से क्यों हटाया गया। बालावाला स्थित न्यू मिलन वेडिंग प्वाइंट में हुए बसंतोत्सव गढ़ होली मिलन में उन्होंने कहा कि मैंने जो भी योजनाएं लागू कीं, वो उत्तराखंड, महिलाओं और युवाओं की मजबूती के लिए थीं। त्रिवेंद्र बोले, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरे राजनैतिक जीवन का आप आकलन करें तो कभी यह नहीं पाएंगे कि मुझे मेरी मां, बहनों और भाइयों से आंख से आंख मिलाने पर दिक्कत हो “
-
इससे आगे उन्होंने इस होली मिलन कार्यक्रम में कहा कि राजनीतिक रूप से जो भी कष्ट मुझे मिलेंगे, मैं झेलूंगा, लेकिन अपने रास्ते से नहीं हटूंगा। कुछ कार्यकर्ता भावुक भी हो रहे हैं, उसकी जरूरत नहीं है। हम पांडवों की धरती के लोग हैं, जब कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छल से मारा गया तो द्रौपदी ने शोक नहीं किया, बल्कि दोनों हाथ उठाकर उस छल का बदला लेने के लिए पांडवों को प्रेरित किया “
-
त्रिवेंद्र ने आगे कहा कि राजनीति में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। राजनीति की काजल की कोठरी से मैं साफ सुथरा निकला हूं, इस बात का मुझे संतोष है। बतौर त्रिवेंद्र, मैं कभी भी डोईवाला की जनता को यह महसूस नहीं होने दूंगा कि उनके विधायक ने कोई गलत काम किया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं पता कि सीएम पद से क्यों हटाया गया। इससे पहले उन्होंने जब सीएम पद से त्याग दिया था तब भी यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्वा से पूछने को कहा था।
Uttarakhand | Have come clean out of black den of politics: Former CM Trivendra Singh Rawat
Track latest news updates https://t.co/l5XBO5BKXQ pic.twitter.com/nNVGeQKuD9— Economic Times (@EconomicTimes) March 26, 2021