-
आप सभी को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।आज का दिन बहुत ही शुभ है हमारे पहाड़ और पुरे देशवासियो के लिए। क्योंकि अभी अभी खबर आ रही है बाबा केदार के कपाट के खुलने का शुभ बेला का निर्धारण हो गया है।
-
करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे. उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है. बीते साल नवंबर में केदारनाथ धाम के कपाट परंपरा के अनुसार और वैदिक उच्चारण के साथ 6 माह के लिए बंद कर दिए गए थे।
-
बारिश और बर्फबारी के बीच विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर बंद किए गए थे. बीते यात्रा वर्ष में 1 लाख 35 हजार 23 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।
-
उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में स्थित देश के चार धामों में से एक बदरीनाथ मंदिर के कपाट भी 18 मई को सुबह से खोल दिए जाएंगे. वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर राज महल में मंदिर के कपाट खोलने के मुहूर्त की घोषणा की गई थी. 18 मई को सुबह 4.15 बजे दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
उखीमठ( रूद्रप्रयाग) : 11 मार्च, इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे खुलेंगे #network10 Airtel-353 Tata sky-567 NxtDigital-859 @tsrawatbjp @BJP4UK @DIPR_UK #Uttarakhand @harishrawatcmuk @TIRATHSRAWAT @GovtofUK #Kedarnath #devbhoomi #Rudraprayag pic.twitter.com/j9j56Z9lut
— network10 (@Network10_) March 11, 2021