-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बने पूर्व मुख्यमंत्री। अब इसके बाद से नए मुख्यमंत्री के नामो की अटकले प्रदेश के सियासी महकमे में गर्म है।
-
उत्तराखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी नेता धन सिंह रावत देहरादून पहुंच गए हैं। जल्दी जल्दी में हेलिकॉप्टर उनको देहरादून लेन के लिए भेजा गया। श्रीनगर से देहरादून आने के बाद धन सिंह रावत सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने सीएम आवास पहुंच गए हैं। उनके साथ उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मदन कौशिक भी हैं.
-
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं. इसको लेकर राज्य में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. सूत्रों के अनुसार, सीएम रावत ने पहली बार विधायक बनने वाले धन सिंह रावत का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है
-
उनकी दावेदारी पक्की निचे दी तस्वीर भी साफ़ कर रही है। जिसमें धन सिंह रावत उत्तराखंड में नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक रमन सिंह जो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री है उनके साथ की इस तस्वीर से लगाया जा सकता है जिसमे दोनों काफी खुश नजर आ रहे है लगता है जैसे रमन सिंह उनको उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हो।
देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा (पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़) माननीय श्री रमन सिंह जी एवं प्रदेश प्रभारी माननीय श्री दुष्यंत गौतम जी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।।
इसके पश्चात देहरादून में कोर ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग किया।।@tsrawatbjp @drramansingh pic.twitter.com/8DGK0099bT— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) March 6, 2021
#Uttrakhand #DhanSinghRawat @drdhansinghuk reaches Dehradun. In CM Trivendra Singh Rawat's house right now. Govt helicopter was sent to for Dr Rawat to come to Dehradun. https://t.co/1ulB9WPOCH pic.twitter.com/heCeGc1ots
— Kirandeep (@raydeep) March 9, 2021