-
उत्तराखंड के चमोली में ऋषिगंगा की आपदा के 16वें दिन श्रीनगर और कीर्तिनगर से दो शव मिले। तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
-
तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का काम जारी है। टनल से अभी तक 16 शव मिल चुके हैं। अब तक 70 शव मिले हैं जबकि 134 लोग अभी भी लापता हैं।
-
तपोवन सुरंग से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे रेस्क्यू के कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है। लेकिन तमाम दिक्कत्तों के बावजूद रेस्क्यू टीम के सभी कर्मी राहत बचाव में लगे हुए है।
-
टनल की सफाई की बात करे तो अब तक 174 मीटर तक मलबा सुरंग से निकला जा चूका है। सुरंग के अंदर से आ रहे पानी को निकालने के लिए चार पंप मशीन लगा दी गई हैं,
Uttarakhand: Out of 206 people missing in flash flood, bodies of 70 people and 29 body parts have been recovered from Tapovan in Chamoli district so far, say Chamoli Police
— ANI (@ANI) February 22, 2021