-
उत्तराखण्ड में आयी बड़ी आपदा के बाद अब वहाँ राहत और बचाव का काम तेज गति से चल रहा है।
-
अब इसी राहत बचाव के काम में देश के सबसे उत्तम हेलीकाप्टर को लगा दिया गया है।
-
चमोली में राहत एवं बचाव कार्य के लिए चिनूक हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है।
-
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के लिए चिनूक से 14 यात्रियों और 1400 किलोग्राम भार का सामान भेजा गया।
-
आपदा में लापता लोगों में से अब तक 34 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद हो चुके हैं, जिसमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है।
-
इनमें से छह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जिला प्रशासन की तरफ से शिनाख्त लोगों की सूची बृहस्पतिवार को जारी की गई।
इनकी हुई शिनाख्त
नाम पता
-
जीतेंद्र थापा पुत्र खेम बहादुर लच्छीवाला देहरादून,
-
दीपक कुमार पुत्र रमेश राम ग्राम भतेड़ा, बागेश्वर
-
बलवीर गड़िया पुत्र हयात सिंह ग्राम गाड़ी, चमोली
-
राहुल कुमार पुत्र भगवती प्रसाद ग्राम रावली महदूत, हरिद्वार
-
अवधेश पुत्र ललिता प्रसाद इच्छानगर मांझा, लखीमपुर उत्तर प्रदेश,
-
अजय शर्मा पुत्र बाबू लाल गणेशपुर, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
-
मनोज चौधरी पुत्र जसवंत चौधरी ग्राम बेनोली, चमोली
-
सूरज पुत्र बेचू लाल बाबूपुर, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
-
नरेंद्र लाल पुत्र एतवारी लाल ग्राम तपोवन जोशीमठ चमोली,
Chinook helicopters utilised today for transportation of men, material & heavy loads towards rescue operations in Chamoli, Uttarakhand. 14 passengers & 1400 kg load carried for NDRF and SDRF. 3 tonnes load & 5 personnel of the BRO also transported to facilitate rescue operations. pic.twitter.com/AVDmprp4Qw
— ANI (@ANI) February 11, 2021