Chamoli उत्तराखंड देश

अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, टनल में राहत- बचाव का काम रोका गया

  • उत्तराखंड तबाही में फंसे लोगो को निकलने और रहत बचाव में लगे सुरक्षा कर्मियाँ के सामने आयी बड़ी बाधा।

  • दरहसल जिस टनल में लोगो के दबे होने की संभावना जताई जा रही थी। उस तपोवन टनल में पानी का बहाव अचानक से बढ़ने लगा ,

  • जिससे वह चल रहे राहत बचाव के रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है की यह थोड़े समय के लिए काम रोका गया है अगले आधे घंटे में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन के फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रहे है 

  • जैसे ही तपोवन टनल मे पानी भरने लगा तो , रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों और मशीनों को टनल से बाहर निकाला जा रहा है और अब अलकनंदा नदी का जलस्तर लगता बढ़ता जा रहा है।

  • इसके बाद वह के डीएम ने कहा की अबतक टनल की 80 मीटर तक सफाई कर है और टनल में ड्रिल के लिए भी 2 मशीन ला कर रखी हुई है।

About the author

pyarauttarakhand5