-
उत्तराखंड तबाही में फंसे लोगो को निकलने और रहत बचाव में लगे सुरक्षा कर्मियाँ के सामने आयी बड़ी बाधा।
-
दरहसल जिस टनल में लोगो के दबे होने की संभावना जताई जा रही थी। उस तपोवन टनल में पानी का बहाव अचानक से बढ़ने लगा ,
-
जिससे वह चल रहे राहत बचाव के रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है की यह थोड़े समय के लिए काम रोका गया है अगले आधे घंटे में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन के फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रहे है
-
जैसे ही तपोवन टनल मे पानी भरने लगा तो , रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों और मशीनों को टनल से बाहर निकाला जा रहा है और अब अलकनंदा नदी का जलस्तर लगता बढ़ता जा रहा है।
-
इसके बाद वह के डीएम ने कहा की अबतक टनल की 80 मीटर तक सफाई कर है और टनल में ड्रिल के लिए भी 2 मशीन ला कर रखी हुई है।
Alaknanda river surges again at Uttarakhand's Tapovan, rescue work at tunnel halted temporarily to avoid risk: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 11, 2021
Rescue work at Tapovan tunnel halted temporarily https://t.co/NGwrBg87yE
— TOI Top Stories (@TOITopStories) February 11, 2021