-
उत्तराखंड में आयी आपदा ने कई लोगो के घर के चिराग बुझा दिए।अब इससे जुडी एक बड़ी खबर बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की तरफ से आ रही है।
-
बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आपदा से उबरने के लिए उत्तराखंड को दलाईलामा ट्रस्ट से दान देंगे। बौद्ध धर्मगुरु ने जल प्रलय पर गहरा दुख प्रकट करते हुए बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर अपनी चिंता और सहानुभूति दिखाई।
-
पत्र में दलाईलामा ने लिखा है कि इस जल प्रलय में कई लोगों की जान जाने से वह बहुत दुखी और चिंतित हैं।
-
वही धर्मगुरु दलाईलामा जी ने त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। जो लोग अभी तक लापता हैं, उनकी सुरक्षा और भलाई की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा कि मुश्किल की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार दोनों बचाव कार्य में लगी हुईं हैं।
-
लोगों को राहत प्रदान करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। बौद्ध धर्मगुरु ने दलाईलामा ट्रस्ट को राहत और बचाव कार्य के लिए दान करने को कहा है।