दुनिया देश

मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी चीन की सेना हटने लगी पीछे टैंक उल्टे पैर लौटे

  • पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच गतिरोध खत्म करने की प्रक्रिया में अभी टैंकों को पीछे कर लिया गया है।

  • बुधवार को डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले भारत और चीन की सेना के लोकल कमांडर्स की मीटिंग हुई।

  • जिसके बाद पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे से दोनों देशों ने अपने टैंकों को पीछे करना शुरू किया। प्रक्रिया का वेरिफिकेशन भारत और चीन की सेना मिलकर कर रही हैं। हर दिन दो बार लोकल कमांडर्स मिल रहे हैं।

  • इंडियन आर्मी के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक दोनों देशों ने दक्षिणी किनारे पर बड़ी संख्या में टैंकों की तैनाती की थी।

  • बुधवार को टैंकों के साथ ही कॉम्बेट वीइकल को भी पीछे हटाना शुरू किया गया। टैंक अभी एक तय दूरी तक पीछे कर दिए गए हैं।

  • उन्होंने बताया कि हर कदम का दोनों देश जॉइंट वेरिफिकेशन भी कर रहे हैं। इसमें फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ ही इलैक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन भी होगा।

  • इलैक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन के लिए सैटलाइट इमेज के साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

  • पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे से जहां सबसे पहले टैंकों को पीछे किया जा रहा है वहीं उत्तरी किनारे से सैनिकों की संख्या कम करनी शुरू हुई है।

About the author

pyarauttarakhand5