उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे से एक दर्दनाक खबर आई है।
यह घटना देवप्रयाग से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर बताई गई है. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और राहत-बचाव टीम पहुंच गई है.
इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वाहन संख्या HR26CF0719 swift dzire रंग सफेद यह पौडी से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम धीरज सिंह रावत पुत्र रामदयाल रावत पौढ़ी गढ़वाल, संजीव भंडारी पुत्र बीएस भंडारी बापुग्राम ऋषिकेश, अजीत पुत्र करतार सिंह तमसपुर झज्जर हरियाणा, पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह, जगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी निवासी इंद्रापुरम गाजियाबाद बताए जा रहे हैं.
पूरी ख़बर के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर रविवार की दोपहर में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर देवप्रयाग के सौणपानी समीप एक कार खाई में गिर गई.
जिसमें सवार पांच लोग की मौत हो गई. इस हादसे की आवाज सुनकर आस पास के गांव के लोग वहां पहुंचे.
हादसे में मृत चार लोग रिश्तेदार थे और पौड़ी जिले के अरकणी गांव में किसी परिजन की अंत्येष्टि के बाद लौट रहे थे।
गांव के लोगों ने कार में सवार लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखने पर पुलिस को घटना की सूचना देकर बुला लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे के चौड़ीकरण के लिए कई जगह मिट्टी का कटाव किया गया है, इसी कारण कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा होगा. कार 200 मीटर खाई में गिरी है, जिसमें सवार पांच व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई.