उत्तराखंड

 त्रिवेंद्र रावत मंत्रीमण्डल ने लिए अहम फैसले

देहरादून (प्याउ)। उतराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में 4 नवम्बर को हुई मंत्रीमण्डल की बैठक में अनैक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कबीना मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत व यशपाल आर्य सहित सभी मंत्री उपस्थित थे। इसमें निम्नलिखित फेसले लिये गये।
-विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक ब्लाॅक में दो-दो सरकारी ‘‘अटल उत्कृष्ट विद्यालय‘‘ को खोलने की स्वीकृति दी गई।
– नए क्षेत्र पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम, में 10 वर्ष तक गृह कर नहीं लिया जाएगा।
– राज्य में कियोस्क निर्माण कर महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने हेतु ‘‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में महिला उद्यमियों के लिए प्रथम चरण में 5100 कियोस्क स्थापित किए जाएंगे।
-शहरी निकाय में 24 घंटे जन सेवा सुविधा को ऑनलाइन ई-गवर्नेंस ढ़ांचे के संबंध में 27 पदों की अनुमति दी गई।
-उत्तराखण्ड मोटर यान नियमावली 2011 में संशोधन करके 10 सीटर वाहन, ऑनलाईन ग्रीन कार्ड लेने की व्यवस्था पर सहमति।
-राज्य के प्रत्येक जनपद में मधुमक्खी पालन हेतु मधु ग्राम की स्वीकृति दी गई। न्याय पंचायत स्तर पर 95 आदर्श मधु ग्राम स्थापित होंगे।

About the author

pyarauttarakhand5