देश को आत्मनिर्भर बनाने की राह में मोदी सरकार का एक और बड़ा कदम सामने आ रहा है।
केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में सेना की करीब 4000 दुकानों या कैंटीन्स (Army Canteen) के लिए आदेश जारी किया है कि वे अब विदेशी सामान की खरीद न करें.
सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में विदेशी शराब के नाम भी शामिल हो सकते हैं.
सरकार के इस आदेश के बाद विदेशी शराब कंपनियों के कारोबारी रिश्तों पर असर पड़ सकता है.
आपको बता दे की सेना की कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों (कम दामों में) पर बेचा जाता है.
इन कैंटीन्स में सालाना करीब $2 अरब से अधिक मूल्य की बिक्री होती है.
सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय के 19 अक्टूबर के आंतरिक आदेश में कहा गया है कि भविष्य में प्रत्यक्ष तौर पर विदेशी सामान की खरीद नहीं की जाएगी.