पिछले 11 दिनों से उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े हजार से कम रहे है , जिससे लग रहा है की अब उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम होता लग रहा है।
15 अक्टूबर 2020) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 56493..
शाम 7:00 बजे तक प्रदेश में 423 और नये मामले सामने आये।
कल के दिन में ही 18लोगो की कोरोना से हुई मोत आंकड़ा बढ़कर 814 हुआ।
कल के दिन तक आये मामलो में किस जिले में कितने केस सक्रिय है ? Active Covid case
1,693 देहरादून
910 हरिद्वार
647 नैनीताल
421 पौड़ी गढ़वाल
361 उधम सिंह नगर
343 उत्तरकाशी
263 टिहरी गढ़वाल
212 पिथौरागढ़
194 रुद्रप्रयाग
187 चमोली
174 अल्मोड़ा
172 चंपावत
105 बागेश्वर
(15 अक्टूबर 2020) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 56493.. शाम 7:00 बजे तक प्रदेश में 423 और नये मामले सामने आये। pic.twitter.com/Q61YnxW0Vt
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) October 15, 2020