कल के दिन में ही 04 लोगो की कोरोना से हुई मोत आंकड़ा बढ़कर 652 हुआ।
कल के दिन तक आये मामलो में किस जिले में कितने केस सक्रिय है ? Active Covid case
2,771 देहरादून
1,719 हरिद्वार
824 नैनीताल
660 पौड़ी गढ़वाल
658 उधम सिंह नगर
623 टिहरी गढ़वाल
535 उत्तरकाशी
279 चमोली
270 पिथौरागढ़
255 चंपावत
209 अल्मोड़ा
162 रुद्रप्रयाग
124 बागेश्वर
नए मामलो में पहले कोरोना के नए केस में कमी के पीछे का राज ?
कोरोना के नए मामलो में आयी कुछ दिनों में कमी की वजह यह थी की प्रदेश में हो रहे टेस्टो की संख्या भी काम हो रही थी। आप देख सकते है की पिछले एक हफ्ते में टेस्ट की संख्या में नियमित रूप से कमी दर्ज की गयी है जिसका सीधा सीधा सम्बन्ध आने वाले कोरोना के नए मामलो से है। क्यूंकि जितने ज्यादा टेस्ट होंगे उतने ही नए मामलो की संख्या भी बढ़ने की संभावना होगी। तो इससे यह पता चलता है की जमीनी स्तर पर मामलो में कमी तो है बल्कि मामले बढ़ते जा रहे है। लेकिन सरकार के इन आंकड़ों से आप लोगो को कोरोना से निजात के रूप में नहीं देख सकते है।
(04 अक्टूबर 2020) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 51481… शाम 7:00 बजे तक प्रदेश में 1419 और नये मामले सामने आये। pic.twitter.com/DWRQp7qpp9
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) October 4, 2020