दुनिया देश

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प …देखे क्या क्या हुआ उस रात ?

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प हुई है।
ईस्टर्न लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आए।
बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।
बताया जा रहा है की इस बार भारतीय सेना पहले से चीन के ऐसे संभावित कब्जे के प्रयास को विफल करने को तैयार थी।
और जैसे ही चीन के सैनिक भारी संख्या में आये तो भारतीय सेना के जवानो ने उनको पकड़ पकड़ के उनकी पहले से निर्धारित सीमा में पटक दिया।
और जब कुछ ज्यादा ही झड़प होने लगी तो फिर भारतीय सेना ने अपने टैंको और हथियारों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया।
इससे पहले 15 जून को गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई।

 

संभावित खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने श्रीनगर लेह हाईवे आम लोगो के लिए बंद कर दिया जिससे भारतीय सेना को अपने हथियार को ले जाने में कोई देरी ना हो

About the author

pyarauttarakhand5