इस बार के आईपीएल में वो पहले वाली बात नहीं होगी। क्यूंकि न इस बार स्टेडियम खचाखच दर्शको से भरा होगा और न ही मैदान में खेलने वाला एक चीता होगा। जी हाँ आपने सही सुना आईपीएल का चीता जिसने आईपीएल का कोई सीजन न मिस किया न ही अपना कोई मैच।और आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करे तो उनका नाम टॉप 3 में आता है। वो प्लेयर और कोई नहीं चेन्नई सुपर किंग के बाये हाथ के धुआंदार बैट्समैन सुरेश रैना है।
सुरेश रैना 21 अगस्त को बाकी टीम के साथ दुबई पहुंचे थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, ‘सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा।’
इसके पीछे का कारण कई लोग कोरोना वायरस को मान रहे है। क्यूंकि इससे पहले सीएसके की टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के चलते टीम का क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया गया है। सीएसके की टीम अब 1 सितंबर तक क्वारंटाइन रहेगी, वहीं बाकी लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस सेशन शुरू कर चुकी हैं।
आईपीएल में सुरेश रैना के नाम रिकार्ड्स
वह आईपीएल में 5,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
उनके पास आईपीएल में सर्वाधिक नॉटआउट कैच (95) का रिकॉर्ड है।
वह क्रिस गेल के बाद दूसरे और आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
वह पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 7 (2008-2014) आईपीएल सीज़न में 400 से अधिक रन बनाए हैं।
वह आईपीएल, CLT20 और T20I में शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
वह CLT20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले (842 रन) हैं
उन्होंने चैंपियंस लीग टी 20 इतिहास (6) में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया
उनके पास एक टीम 158 के लिए सबसे अधिक प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है। चेन्नई सुपर किंग्स।
Suresh Raina has returned to India for personal reasons and will be unavailable for the remainder of the IPL season. Chennai Super Kings offers complete support to Suresh and his family during this time.
KS Viswanathan
CEO— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 29, 2020
Suresh Raina returns to India from UAE 'for personal reasons' and will be unavailable for the remainder of the IPL season, says his team Chennai Super Kings
Players of the team had left for UAE earlier this month for the tournament to be held from September 19 to November 10. pic.twitter.com/AVNQfKzANn
— ANI (@ANI) August 29, 2020