विश्व में कोरोना पीड़ितों की संख्या दो करोड़ 34 लाख पार (23401003 ) तथा 808987 मरे
23अगस्त 2020
नई दिल्ली से प्याउ/ पसूकाभास
23अगस्त 2020 को वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या विश्व में 23401003 से अधिक हो गयी है।वहीं विश्व में इस महामारी का शिकार बन कर मरने वालों की संख्या 808987 से अधिक हो गयी है। तथा इस महामारी से उबरे लोगो की संख्या 15935608 से अधिक हो गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरने वालों में अमेरिका में 180174 , ब्राजील 114277,मैक्सिको 60254 , रूस 16383, ब्रिटेन 41423 , इटली35430 ,फ्रांस 30512 व स्पेन 28838 है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना महामारी से पीडितों की संख्या 3049855 तथा उपचार के बाद 2281982 लोग स्वस्थ हो गये। इस महामारी से 56875 लोग मारे गये। भारत में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए 3,26,61,252 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । देश में कोरोना के सक्रिय मामले 24.20ः (686,395), अब तक ठीक हुए 73.91ः (2,096,664) व मृत्यु 1.90ः (53,886) है। देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के उपराज्यपाल ने दिल्ली में होटलों और रेस्टोरेंटों की सुविधा को खोलने की अनुमति दी।
भारत मे सभी राज्यों व केन्द्र प्रशासित क्षेत्रों में कोरोना महामारी व इस पर अंकुश लगाने की स्थिति कैेसी है। इसके बारे में भारत सरकार की पत्र सूचना कार्यालय द्वारा 23अगस्त 2020 को जारी तस्वीरी आंकडों के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों की स्थिति को दर्शाया गया है। साभार पसूकाभास द्वारा प्रकाशित चित्र