अगर कोरोना की आयुर्वेदिक दवा का निर्माण रूस या अमेरिका या चीन में होती तो अब तक विश्व में छा जाती
20अगस्त 2020 को भारत में 2841400 कोरोना पीडित , उपचार के बाद स्वस्थ हुए 2097766 व मरे 54017
भारत में कोरोना को अंकुश लगाने के लिए की गयी 3,26,61,252 जांच
दिल्ली में होटलों और रेस्टोरेंटों को खोलने की अनुमति
20अगस्त 2020
नई दिल्ली से प्याउ/ पसूकाभास
20अगस्त 2020 को वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या विश्व में 22602098 से अधिक हो गयी है।वहीं विश्व में इस महामारी का शिकार बन कर मरने वालों की संख्या 791401 से अधिक हो गयी है। तथा इस महामारी से उबरे लोगो की संख्या 15319076 से अधिक हो गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरने वालों में अमेरिका में 176342 , ब्राजील 111189 ,मैक्सिको 58481, रूस 16099 , ब्रिटेन 41397 , इटली35412 ,फ्रांस 30468 व स्पेन 28797 है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना महामारी से पीडितों की संख्या 2841400 तथा उपचार के बाद 2097766 लोग स्वस्थ हो गये। इस महामारी से 54017 लोग मारे गये। भारत में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए 3,26,61,252 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । देश में कोरोना के सक्रिय मामले 24.2% (686,395), अब तक ठीक हुए 73.91% (2,096,664) व मृत्यु 1.90% (53,886) है। देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के उपराज्यपाल ने दिल्ली में होटलों और रेस्टोरेंटों की सुविधा को खोलने की अनुमति दी।
कोरोना महामारी से पीड़ितों की संख्या विश्व में सवा दो करोड़ को पार कर गयी है। पर इस पर अंकुश लगाने के लिए टीका बनाने में संसार भर के कई देशों में दिन रात अनुंसंधान चल रहा है। इसी दिशा में जहंा कोरोना की दवाई बनाने का एक माह पूर्व ही दावा भारत की आयुर्वेदिक दवाईयों को बनाने के लिए विख्यात पतंजलि संस्थान ने बनायी।परन्तु भारत सरकार ने इसका ऐसा प्रचार नहीं किया जैसे रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना महामारी का टीका बनाने पर किया। अगर कोरोना की आयुर्वेेदिक दवा रूस या अमेरिका या चीन आदि कोई देश करता तो ये देश विश्वस्तरीय प्रचार करने के साथ इस दवा को पूरे विश्व में इसको स्थापित करने का प्रयत्न करते। इससे कोरोना के दंश से विश्व मुक्त होता वहीं इलाज के नाम पर आम जनता से हो रही खुली लूट से बचा जा सकता। इसके साथ विश्व में आयुर्वेद स्थापित हो जाता। परन्तु भारतीय हुक्मरान इस अवसर का लाभ नहीं उठा पाये। कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए दवाई व टीका पर पूरा विश्व नजरें गढ़ाये हुए हैे। पर लगता है दवाई कोई भी बना ले परन्तु इसकी मान्यता पश्चिमी देशों के निर्माताओं को ही मिलेगी। क्योंकि पूरे तंत्र पर एकक्षत्र अंकुश पश्चिमी देशों का ही है।
भारत मे सभी राज्यों व केन्द्र प्रशासित क्षेत्रों में कोरोना महामारी व इस पर अंकुश लगाने की स्थिति कैेसी है। इसके बारे में भारत सरकार की पत्र सूचना कार्यालय द्वारा 20अगस्त 2020 को जारी तस्वीरी आंकडों के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों की स्थिति को दर्शाया गया है। साभार पसूकाभास द्वारा प्रकाशित चित्र