उत्तराखंड में दिन बीतने के साथ साथ कोरोना के आकड़े भी बढ़ते जा रहे है। जो उत्तराखंड की ही नहीं अपितु पुरे देश की चिंता बढ़ाने वाली खबर है।
उत्तराखंड सरकार द्वारी जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 18 अगस्त 2020 तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 12961 ,
रात 8:00 बजे तक प्रदेश में 497 और नये मामले सामने आये। जो बीते दिन के 319 से अधिक है।
और इस बीमारी से मरने वालो की बात करे तो यह प्रदेश में 164 हो गयी है। कल की ही बात करे तो यह 6 थी।
और वही प्रदेश में टेस्ट को देखे तो कल ही 7609 लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ।
(18 अगस्त 2020) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 12961… रात 8:30 बजे तक प्रदेश में 497 और नये मामले सामने आये। pic.twitter.com/BT9ZdUnj9R
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) August 18, 2020