Uttarakashi उत्तराखंड दुनिया देश विश्व रिकॉर्ड

उत्तरकाशी के पूर्व डीएम के नाम से स्पेन में रखा जा सकता है चोटी का नाम ? जाने इसके पीछे का राज …..

अकसर विदेशी लोगो को भारत के बारे में गलत बातें करते सुनाई देता है। लेकिन जो लोग यहाँ आ जाते उनको असली में भारत की सच्ची तस्वीर दिखाई पड़ती है।ऐसा ही आज उत्तराखंड के एक अधिकारी के नाम से स्पेन की एक चोटी का नाम रखा जा सकता है।

यह खबर उत्तरकाशी के पूर्व डीएम एवं वर्तमान में अपर सचिव नागरिक उड्डयन डॉ.आशीष चौहान के बारे में है यह प्रस्ताव चोटी को फतह करने वाले एक स्पेनिश पर्वतारोही ने डॉ.आशीष चौहान के सहयोग व भारत देश की ‘अतिथि देवो भव:’ संस्कृति से प्रभावित होकर रखा है।

पूर्व डीएम ने यह जानकारी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है। वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ.आशीष चौहान वर्ष 2017 में उत्तरकाशी जिले के डीएम थे। उस दौरान उन्होंने स्पेन के पर्वतारोही जुआन एंटोनियो की खासी मदद की थी।

अब जुआन ने स्पेन की एक अनाम व अभी तक चढ़ी नहीं जा सकी चोटी पर सफल आरोहण कर उसका नाम ‘मजिस्ट्रेटस प्वाइंट’ और वहां तक पहुंचने के रास्ते को ‘वाया आशीष’ नाम देने का प्रस्ताव रखा है,

यह हम सभी लोगो के लिए एक आदर्श घटना है की हम अपने देश का नाम ऊँचा करने के लिए किस प्रकार से मदद कर सकते है।

About the author

pyarauttarakhand5