अगर कोरोना की आयुर्वेदिक दवा का निर्माण रूस या अमेरिका या चीन में होता तो अब तक विश्व में छा जाती दवा
विश्व में कोरोना पीड़ित- दो करोड़ अठारह लाख से अधिक (21852010 ) तथा 773586मरे
देश में एक दिन में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या आज सर्वाधिक 57,584 रही
संक्रमण मुक्त होने की दर 72 प्रतिशत से अधिक हुई
जल्दी ही देश में 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे
17अगस्त 2020
नई दिल्ली से प्याउ/पसूकाभास
17अगस्त 2020 को वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों की संख्या विश्व में 21852010 से अधिक हो गयी है।वहीं विश्व में इस महामारी का शिकार बन कर मरने वालों की संख्या 773586 से अधिक हो गयी है। तथा इस महामारी से उबरे लोगो की संख्या 14575612 से अधिक हो गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरने वालों में अमेरिका में 173139, ब्राजील 107879,मैक्सिको 56757 ,रूस 15740 , ब्रिटेन 41366 , इटली35396 ,फ्रांस 30410 व स्पेन 28617है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना महामारी से पीडितों की संख्या 2651290 तथा उपचार के बाद 1920265 लोग स्वस्थ हो गये। इस महामारी से 51079 लोग मारे गये। भारत में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए देश की सरकारें क्या क्या कदम उठा रही है।
कोरोना महामारी से पीड़ितों की संख्या विश्व में 2 करोड़ दस लाख को पार कर गयी है। पर इस पर अंकुश लगाने के लिए टीका बनाने में संसार भर के कई देशों में दिन रात अनुंसंधान चल रहा है। इसी दिशा में जहंा कोरोना की दवाई बनाने का एक माह पूर्व ही दावा भारत की आयुर्वेदिक दवाईयों को बनाने के लिए विख्यात पतंजलि संस्थान ने बनायी।परन्तु भारत सरकार ने इसका ऐसा प्रचार नहीं किया जैसे रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना महामारी का टीका बनाने पर किया। अगर कोरोना की आयुर्वेेदिक दवा रूस या अमेरिका या चीन आदि कोई देश करता तो ये देश विश्वस्तरीय प्रचार करने के साथ इस दवा को पूरे विश्व में इसको स्थापित करने का प्रयत्न करते। इससे कोरोना के दंश से विश्व मुक्त होता वहीं इलाज के नाम पर आम जनता से हो रही खुली लूट से बचा जा सकता। इसके साथ विश्व में आयुर्वेद स्थापित हो जाता। परन्तु भारतीय हुक्मरान इस अवसर का लाभ नहीं उठा पाये। कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए दवाई व टीका पर पूरा विश्व नजरें गढ़ाये हुए हैे। पर लगता है दवाई कोई भी बना ले परन्तु इसकी मान्यता पश्चिमी देशों के निर्माताओं को ही मिलेगी। क्योंकि पूरे तंत्र पर एकक्षत्र अंकुश पश्चिमी देशों का ही है।
भारत मे सभी राज्यों व केन्द्र प्रशासित क्षेत्रों में कोरोना महामारी व इस पर अंकुश लगाने की स्थिति कैेसी है। इसके बारे में भारत सरकार की पत्र सूचना कार्यालय द्वारा 17अगस्त 2020 को जारी तस्वीरी आंकडों के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों की स्थिति को दर्शाया गया है। साभार चित्र व 17 अगस्त 2020 को पसूकाभास द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति।
देश में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या हर दिन लगातार बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से सबसे ज्यादा 57,584 लोग संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 72 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
यह एक प्रभावी रोकथाम रणनीति के सफल और समन्वित कार्यान्वयन, व्यापक स्तर पर किये जा रहे जांच कार्यों और रोगियों के बेहतर नैदानिक प्रबंधन का परिणाम है। भारत ने कोविड रोगियों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तय मानकों के अनुरुप उनका हल्के, मध्यम और गंभीर रोगियों के रूप में वर्गीकरण किया है। इस प्रभावी नैदानिक प्रबंधन रणनीतियों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।
अधिक संख्या में कोविड रोगियों के ठीक होने और उन्हें अस्पतालों तथा घरों में क्वारंटीन से छुट्टी दिए जाने (हल्के और मध्यम संक्रमण के मामलों में) के साथ, देश में कोविड संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या लगभग 20 लाख (19,19,842) तक पहुंच गई है। इसने यह सुनिश्चित किया है कि कोविड के सक्रिय मामलों की तुलना में इससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह आज 12,42,942 हो चुकी है।
देश में कोविड के सक्रिय मामले घटकर 6,76,900 रह गए हैं, जोकि कुल पॉजिटिव मामलों का 25.57 प्रतिशत है। हल्के और मामूली संक्रमण का शुरुआती स्तर पर पता लगाने और ऐसे व्यक्तियों को तुरंत क्वारंटीन में रखे जाने तथा गंभीर मामलों का इलाज अस्पताल में करने के समय रहते किये गए उपायों ने कोविड के प्रभावी प्रबंधन में काफी मदद की है। कोविड से होनी वाली मृत्यु दर आज और घटकर 1.92 प्रतिशत रह गई है।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशानिर्देशों एवं परामर्शों पर प्रमाणिक और अद्यतन जानकरी के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA. को देखें।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्नों को technicalquery.covid19@gov.in पर तथा अन्य प्रश्नों को ncov2019@gov.in और /@CovidIndiaSeva पर भेजा जा सकता है।
कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 या 1075 टॉल फ्री पर काल करें। कोविड-19 पर राज्यों/यूटी के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर उपलब्ध है।