उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और क्रिकेट के मशहूर प्लेयर चेतन चौहान की कोरोना की वजह से मौत।शनिवार शाम दिक्कत बढ़ने पर चेतन को लखनऊ पीजीआई से मेदांता गुरुग्राम लाया गया। डाक्टरों की विशेष टीम इलाज में लगी हुई थी ।
आपको बता दें कि पिछले महीने चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। किडनी में संक्रमण के चलते शनिवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं।
आपको बता दे की चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और वे अपने समय में सुनील गवास्कर जैसे बड़े प्लेयर के साथ ओपनिंग करते थे।