आप सभी देशवाशियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ।
आज का दिन उत्तराखंड के लोगो के लिए गर्व का पल है। क्यूंकि उत्तराखंड के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को जम्मू-कश्मीर में उनके मुश्किल ऑपरेशनों में वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दे की लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत का जन्म 25 मार्च 1985 को भिकियासैंण में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली के सरोजनी नगर के ग्रीन फील्ड स्कूल और नवयुग विद्यालय से की है।
लेफ्टिनेंट कर्नल किशन सिंह रावत को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था। इस दौरान खुफिया सूचना मिली कि आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने घुसपैठ के सभी रास्तों पर सैनिक तैनात किए। करीब 36 घंटे बाद नियंत्रण रेखा के पास उनकी टीम ने आतंकवादियों के समूह को देखा।
लेफ्टिनेंट कर्नल किशन सिंह रावत की अगुआई में आगे बढ़ते हुए उनकी टीम ने 2 आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने बाकी आतंकियों के जगह की भी पहचान कर ली। लंबी निगरानी के बाद रावत ने 2 और आतंकवादियों को मार गिराया और तीसरे को घायल कर दिया।