उत्तराखंड देश स्वास्थ्य

कोरोना रिपोर्ट- 454 मामले आये सामने और 6641 लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट

अब धीरे धीरे कोरोना हमारे पहाड़ में अपना पैर गहराई से जमाता जा रहा है। हर बीते दिन के साथ हर दिन कोरोना के नए मामलो में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। कल जारी हुए कोरोना के नए मामलो ने फिर से उत्तराखंड के सरकार के कोरोना की रोकथाम करने के नियमो पर भी सवाल लगा दिया है।
कल जारी हुए कोरोना के नए मामले 454 है। और वहीं कल के ही दिन में 217 लोग कोरोना की जंग को हरा कर ठीक हो चुके है। अब तक के टोटल मामलो की बात करे तोह अब तक पुरे उत्तराखंड में 10886 मामले सामने आये है।
बीते 24 की बात करे तो उत्तराखंड में 6641 लोगो का टेस्ट किया गया और अभी तक total 232259 लोगो का टेस्ट किया जा चूका है
कोरोना के इन बढ़ते मामलो से तो साफ है की आने वाला समय उत्तराखंड के लोगो के ऊपर भारी होने वाला है। इसलिए अब उत्तराखंड के सभी लोगो को और सचेत होने की जरूरत है।

 

About the author

pyarauttarakhand5