11 अप्रैल 2020 से 9 जुलाई 2020 तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार में 2,83,929 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है
जोधपुर में टिड्डी नियंत्रण के लिए बेल हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई छिड़काव अभियान निरंतर जारी है
55 अतिरिक्त वाहनों एवं 20 और अधिक छिड़काव उपकरणों को टिड्डी नियंत्रण में लगाया गया है
नई दिल्ली से पसूकाभास
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिशा-निर्देशों के अनुसार टिड्डी नियंत्रण अभियान सततरूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत राजस्थान से 11 अप्रैल2020 को हुई। भारत सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन केविभिन्नटिड्डी वृत्त कार्यालयों द्वारा 9जुलाई2020 तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 1,51,269 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है। राज्यसरकारों द्वारा भी टिड्डी नियंत्रण अभियान संचालित किए जा रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार की सरकारों ने 9 जुलाई2020तक 1,32,660 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया है।
9-10 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि में राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुझनूं, सीकर और करौली जिलों में, गुजरात के भुज जिले और उत्तर प्रदेश के औरैया व इटावा जिलों में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया।
इसके अलावा, 9-10 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि में राज्य के कृषि विभागों ने राजस्थान के अलवर जिले में और उप्र के औरैया व इटावा जिलों में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया।
10 जुलाई, 2020 को राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, झुंझनू, चूरू, सीकर, दौसा, बूंदी, अलवर और करौली जिलों में, उत्तर प्रदेश के ललितपुर, औरैया व इटावा जिलों में, गुजरात के भुज जिले और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों और वयस्क पीली टिड्डियों के दल सक्रिय रहे।
इस बीच, खाद्य और कृषि संगठन के 03.07.2020 के टिड्डी स्टेटस अपडेट के अनुसार, मानसून की बारिश से पहले भारत-पाक सीमा की ओर जाने वाले कई टिड्डी दलभारत के उत्तरी राज्यों में और कुछ टिड्डी दलनेपाल तक पहुंच गए। पूर्वानुमान है कि ये दल मानसून की शुरुआत के साथ राजस्थान में लौटेंगे। इनके जुलाई के लगभग मध्य में अफ्रीका, ईरान और पाकिस्तान से आने वाले अन्य दलों में शामिल होने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहले ही प्रजनन शुरू हो चुका है।
भारत सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन (एलडब्ल्यूओ) और दस टिड्डी वृत्त कार्यालय (एलसीओ) राजस्थान (जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी, बाड़मेर, जालौर, चूरू, नागौर, सूरतगढ़ और गुजरात (पालनपुर एवं भुज) में स्थित हैं, जो मुख्य रूप से राजस्थान और गुजरात के 2 लाख वर्ग किलोमीटर अनुसूचित रेगिस्तान क्षेत्र में टिड्डी सर्वेक्षण एवं नियंत्रण करते हैं।
वर्तमान में केंद्र सरकार के 200 से अधिक कर्मचारी 60 नियंत्रण टीमें बनाकर टिड्डी नियंत्रण कर रहे हैं। इसके अलावा, 20 नए छिड़काव उपकरण भी प्राप्त हो चुके हैं।
उधर, टिड्डीनियंत्रणक्षमताको मजबूतकरनेके लिए 55 अतिरिक्त वाहनों की खरीद हो चुकीहै।
दुर्गम क्षेत्रों वऊंचेपेड़ोंपरप्रभावकारीनियंत्रणकेलिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।अभी 15 ड्रोन कार्यरतहैं।एकड्रोन4 घंटेमें70 हेक्टेयरक्षेत्र कोकवरकरसकताहै।
राजस्थानमेंअनुसूचितरेगिस्तानक्षेत्रमेंटिड्डी नियंत्रणकेलिएएकबेल 206-बी 3 हेलीकॉप्टरको हवाईछिड़कावके लिए तैनातकियागयाहै।टिड्डीनियंत्रणमेंहवाईछिड़कावकेलिएवायुसेनानेभी Mi-17 हेलीकॉप्टरकाउपयोगकरकेपरीक्षणकियाहै।
एफएओ द्वारा दक्षिण-पश्चिम एशियाई देशों (अफगानिस्तान, भारत, ईरान और पाकिस्तान) के रेगिस्तान टिड्डी पर साप्ताहिक आभासी बैठक आयोजित की जा रही है। दक्षिण पश्चिम एशियाई देशों के तकनीकी अधिकारियों के बीच 15 आभासी बैठकें अब तक हुई हैं।
गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और हरियाणा राज्यों में कोई खासफसल नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, राजस्थान के कुछ जिलों में थोड़ा मामूली फसल नुकसान हुए हैं।
बेल हेलीकॉप्टर ने आज जोधपुर के शेखला इलाके में हवाई छिड़काव कर नियंत्रण किया।
इस बीच, यूपी के इटावा के गढ़ा कसडा गांव में एलडब्ल्यूओ नियंत्रण अभियान चलाया गया। उधर, राजस्थान के झुंझनू के गांव इराधुनू में मृत टिड्डी पाई गई। ब्रिटेन से नए माइक्रोनियर स्प्रे उपकरण प्राप्त हुए हैं। टिड्डी चेतावनी संगठन के नए नियंत्रण वाहनों का एक बेड़ा तैयार है। यही नहीं, हरियाणा के नारनौल में निजामपुर में टिड्डियों से बचाव के लिए अभियान चलाया गया। रात में औरैया, यूपी में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया।