उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा ऋतु के आने से पहले
देव सिंह रावत
#उत्तराखंड सहित #देश के #पर्वतीय_जनपदों में जहां #कोरोना_महामारी का प्रकोप नहीं है यहां कृषि के साथ #मोटर_मार्ग आदि #निर्माण_कार्यों को भी #तत्काल मंजूरी दे #सरकार।
क्योंकि इसके बाद मई-जून व जुलाई में #वर्षा_ऋतु में #पर्वतीय क्षेत्रों में #मोटर_रोड आदि #निर्माण थम सा जाता है।
प्यारा उत्तराखंड से इस संदर्भ में बात करते हुए जनपद चमोली के भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम सती ने कहा कि जनपद चमोली का नाम महामारी का प्रकोप ना के बराबर है राष्ट्रीय स्तर पर आहूत पूर्ण भारत बंद के तहत अब 3 मई तक यहां सभी निर्माण कार्य बंद है मई 20 तारीख के बाद पर्वतीय जनपदों में वर्षा ऋतु का आगमन हो जाता है ।
पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा ऋतु में मोटर रोड आदि निर्माण कार्य थम से जाते हैं।
- इसलिए उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखकर राज्य सरकार को केंद्र सरकार से गुहार लगानी चाहिए या राज्य सरकार अपने स्तर पर निर्णय ले की कृषि क्षेत्र के साथ यहां अरोड़ा दिन निर्माण कार्यों की भी इजाजत दी जाए।